Sunday, Oct 01, 2023
-->
tiktok video of genelia deshmukh riteish deshmukh new viral video

इस स्टार कपल को चढ़ा TikTok का बुखार, Video पोस्ट कर फैंस से ले रहे हैं अनोखी सलाह

  • Updated on 8/27/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस जनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) और उनके पति रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) अकसर सुर्खियों में बने रहते हैं। जहां आप सब जानते हैं आजकल टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) का लोगों में कितना क्रेज चल रहा है। इनमें बॉलीवुड सेलेब्स भी आगे रहते हैं। हाल ही में यह जोड़ी टिकटॉक पर धमाल मचाती हुई नजर आएगी। 

जनेलिया ने हाल ही में  टिकटॉक पर आगाज करते हुए एक वीडियो शेयर किया है।

ये होंगे रितेश के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
वहीं एक्टर रितेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'मरजावां' (marjaavaan) से अपना लुक जारी कर दिया है। वहीं रितेश इस फिल्म में एक बौने के रूप में नजर आएंगे। उनके हाथ में बंदूक है। बता दें इन दोनों के आसपास रावण है और आग लगी हुई है। 

करीना कपूर ने इस एक्टर को बताया अपना 'क्रश', जानकर हो जाएंगे हैरान

वहीं फिल्म के पोस्टरर्स भी रिलीज किए गए थे। सबसे पहले रितेश का पोस्टर रिलीज हुआ था, इसके कैप्शन में लिखा गया है-'हर चीज की हाइट बताने का बड़ा शौक है न तुझे आज तुझे पता चलेगा बदले की हाइट क्या होती है।'

फिल्म 'मैंने प्यार किया' के लिए सलमान ने ऐसे दिया था Screen test, देखें वायरल वीडियो

बता दें फिल्म 'मरजावां' एक्शन, रोमांस,मसाला, डायलॉग्स से भरपूर होगी। यह एक एक्शन लव स्टोरी है। इस फिल्म में एक्ट्रेस तारा सुतारिया और रकुल प्रीत सिंह भी अहम किरदार में नजर आएंगे। ये फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.