Sunday, Jun 11, 2023
-->
tina datta reaction on bigg boss 16 winner mc stan and priyanka chahar choudhary

MC Stan के अलावा अपनी दोस्त पर भी टीना दत्ता ने कसा तंज, कही यह विवादित बात

  • Updated on 2/16/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  टीवी का मोस्ट पॉपुलर रिलयिटी शो बिग बॉस 16 खत्म हो गया है लेकिन इसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शो के इस सीजन के विनर एम सी स्टेन के विजेता बनने पर लोग मेकर्स को घेर रहे हैं। वहीं अब टीना दत्ता ने स्टेन को शो का विजेता बनने पर सवाल खड़े करते हुए बिना नाम लिए प्रियंका चौधरी को भी ताना मारा है।

टीना दत्ता ने ये क्या कह दिया!
टीना ने कहा कि 'स्टेन करीब ढ़ाई महीने से सो ही रहा था। उसे घर जाना था ,जो भी है लेकिन इस बार शो का डाईनैमिक ही कुछ और था। बिग बॉस का गेम ही कुछ और था। मतलब ऐसा था कि जिसकी बाहर फैन फॉलोइंग ज्यादा है या जिसका अभी ताजा-ताजा शो खत्म हुआ है वो कुछ न करके भी शो जीत सकते हैं। ऐसा वाला सीन था... तो हम कौन होते है कुछ भी बोलने वाले।'

फैंस के रिएक्शन


बता दें कि इस नए वीडियो को देखकर लोग यह कयास लगा रहे हैं। कि 'ताजा-ताजा शो' वाली लाइन टीना ने प्रियंका को ताना मारने के लिए कही है क्योंकि शो में वह अकेली ही थी जो सीरियल 'उड़ारियां' खत्म होने के बाद आईं थीं। वहीं सोशल मीडिया पर लोग टीना के इस बयान पर हैरान हो रहे हैं क्योंकि बिग बॉस के घर में टीना अपना ज्यादातर समय प्रियंका और स्टेन के साथ ही बिताती थी। अब देखना होगा कि स्टेन और प्रियंका टीना की इस बात पर कैसा रिएक्शन देते हैं।       

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.