Wednesday, Dec 06, 2023
-->
tip-tip-song-is-out-from-akshay-kumar-film-sooryavanshi-sosnnt

Sooryavanshi: 'टिप टिप' सॉन्ग रिलीज, कैटरीना के Akshay के साथ पानी में लगाई आग

  • Updated on 11/6/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अक्षय कुमार (akshay kumar) और कैटरीना कैफ (katrina kaif) स्टारर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi Release) इस दिवाली सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना शुरु कर दिया है। कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अपने ओपनिंग डे 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

वहीं रिलिज के अगले दिन यानी आज फिल्म का नया गाना 'टिप टिप' सॉन्ग (Tip TIp Song) रिलीज हुआ है। गाने में अक्षय और कैटरीना की सिजलिंग केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। यह गाना अक्षय और रवीना टंडन की फिल्म 'मोहरा' की रीमिक्स है। वहीं इस बार गाने में रवीना टंडन की जगह कैटरीना कैफ पानी में आग लगाती हुई दिखाई दे रही हैं। बता दें कि इसका म्यूजिक विजु शाह ने कंपोज किया है और तनिष्क बागची ने इसे रिक्रिएट किया है. इसके बोल आनंद बक्शी और तनिष्क बागची ने लिखे हैं. इसे उदित नारायण और अल्का यागनिक ने गाया है। फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं।

फिल्म की बात कें तो सूर्यवंशी को भारत में 4 हजार स्क्रीन पर ही रिलीज किया गया है। इतना ही नहीं, ‘सूर्यवंशी’ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 66 देशों में 1300 स्क्रीन्स पर भी रिलीज किया गया है। वहीं अक्षय कुमार बॉलिवुड के सबसे मेहनती एक्टर्स में से एक माने जाते जाते है। संकटकाल में अक्षय ही थे जिन्होंने सबसे पहले काम में वापसी करना चालू किया था। वह कभी फ़िल्म,  कभी  विज्ञापन तो कभी सोशल वर्क  करते हमेशा एक्टिव दिखाई देते है। अभी तक़रीबन डेढ़ साल बाद जब सिनेमाघर खुले हैं तो  अक्षय की फिल्म सूर्यवंशी पहली फिल्म है जो थिएटर में रिलीज हुईं है। और चौकाने वाली बात यह है कि सिनेमा घरों में अक्षय को देखने भीड़ उमड़ी है। मिली खबरों से पता चला है के तकरीबन ३०करोड़ की कमाई इस फ़िल्म ने की है। इससे अक्षय के लिए दर्शकों में क्रेज दिखाई देता है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.