नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अक्षय कुमार (akshay kumar) और कैटरीना कैफ (katrina kaif) स्टारर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi Release) इस दिवाली सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना शुरु कर दिया है। कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अपने ओपनिंग डे 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
वहीं रिलिज के अगले दिन यानी आज फिल्म का नया गाना 'टिप टिप' सॉन्ग (Tip TIp Song) रिलीज हुआ है। गाने में अक्षय और कैटरीना की सिजलिंग केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। यह गाना अक्षय और रवीना टंडन की फिल्म 'मोहरा' की रीमिक्स है। वहीं इस बार गाने में रवीना टंडन की जगह कैटरीना कैफ पानी में आग लगाती हुई दिखाई दे रही हैं। बता दें कि इसका म्यूजिक विजु शाह ने कंपोज किया है और तनिष्क बागची ने इसे रिक्रिएट किया है. इसके बोल आनंद बक्शी और तनिष्क बागची ने लिखे हैं. इसे उदित नारायण और अल्का यागनिक ने गाया है। फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं।
फिल्म की बात कें तो सूर्यवंशी को भारत में 4 हजार स्क्रीन पर ही रिलीज किया गया है। इतना ही नहीं, ‘सूर्यवंशी’ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 66 देशों में 1300 स्क्रीन्स पर भी रिलीज किया गया है। वहीं अक्षय कुमार बॉलिवुड के सबसे मेहनती एक्टर्स में से एक माने जाते जाते है। संकटकाल में अक्षय ही थे जिन्होंने सबसे पहले काम में वापसी करना चालू किया था। वह कभी फ़िल्म, कभी विज्ञापन तो कभी सोशल वर्क करते हमेशा एक्टिव दिखाई देते है। अभी तक़रीबन डेढ़ साल बाद जब सिनेमाघर खुले हैं तो अक्षय की फिल्म सूर्यवंशी पहली फिल्म है जो थिएटर में रिलीज हुईं है। और चौकाने वाली बात यह है कि सिनेमा घरों में अक्षय को देखने भीड़ उमड़ी है। मिली खबरों से पता चला है के तकरीबन ३०करोड़ की कमाई इस फ़िल्म ने की है। इससे अक्षय के लिए दर्शकों में क्रेज दिखाई देता है।
‘महादेव ऐप' मामले में गिरफ्तार असीम दास के पिता का शव कुएं से बरामद
दिल्ली विश्वविद्यालय ने एक साल में दूसरी बार सालाना शुल्क बढ़ाकर...
मायावती ने मोदी सरकार की गरीबों के लिए मुफ्त अनाज योजना पर किया तंज
गलती या घोटाला: यूको बैंक के ग्राहकों के खाते में अचानक आए 820 करोड़...
एनसीआरबी आकड़े : अपहरण के मामलों में भाजपा शासित यूपी रहा शीर्ष पर
बिहार : मानहानि के मामले में राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी को एक साल...
अडाणी समूह ने सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण पूरा किया
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट प्रकाशित न करें...
NGT ने प्रयागराज में पानी की कमी पर पर्यावरण मंत्रालय, NTPC को नोटिस...
अहमदाबाद से दुबई जा रहे विमान को कराची एयरपोर्ट पर उतारा गया