Friday, Mar 24, 2023
-->
toofan first song TodunTaak is out now sosnnt

रिलीज हुआ 'तूफान' का पहला गाना TodunTaak, आपके अंदर के फाइटर को कर देगा इंस्पायर

  • Updated on 7/2/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हर योद्धा के लिए परम नारा पेश करते हुए, पहला गाना 'तोडून टाक' आप के भीतर के फाइटर को जगा देगा। अपने गीतों के माध्यम से वास्तविक जीवन को प्रतिबिंबित करने के लिए प्रसिद्ध, यह शानदार हिप-हॉप कलाकार डी'विल द्वारा गाया और लिखा गया है और संगीत डब शर्मा द्वारा रचित है। 

यहां देखें पॉवर पैक्ड गाना:

तूफ़ान में फरहान अख्तर के साथ मृणाल ठाकुर, परेश रावल, सुप्रिया पाठक कपूर, हुसैन दलाल, डॉ. मोहन अगाशे, दर्शन कुमार और विजय राज मुख्य भूमिका में हैं। यह फ़िल्म राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित है और एक्सेल एंटरटेनमेंट (रितेश सिधवानी व फरहान अख्तर) और ROMP पिक्चर्स (राकेश ओमप्रकाश मेहरा) द्वारा निर्मित है। 'तूफ़ान' भारत में और 240 देशों व क्षेत्रों में 16 जुलाई, 2021 से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।

comments

.
.
.
.
.