Friday, Sep 29, 2023
-->
took break form social meia social media post

Aditya Narayan ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, सभी पोस्ट डिलीट करने की बताई ये बड़ी वजह

  • Updated on 4/12/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मशहूर गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की घोषणा कर दी है। आदित्य बेहतरीन एक्टर और सिंगर होने के साथ एक अच्छे होस्ट भी हैं। वह अब तक कई पॉपुलर शो होस्ट कर चुके हैं। हाल ही आदित्य ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट से सभी पिक्चर्स डिलीट कर दीं, जिसके बाद उनके फैंस टेंशन में आ गए कि अचानक उन्होंने यह क्यों किया। अब एक्टर ने इसका कारण बताया है। 

आदित्य नारायण ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक
बीते कल यानी मंगलवार को आदिया ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की जानकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने कहा कि वह अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं। इसीलिए उन्होंने इस डिजिटल बबल से दूर रहने का फैसला किया है। आदित्य ने कैप्शन में लिखा कि, "इससे पहले कि कोई आगे बढ़े मैं अपने सभी शुभचिंतको को बताना चाहता हूं कि मैं बिल्कुल ठीक हूं। मैं डिजिटल ब्रेक पर जा रहा हूं, अपनी बेटी , पत्नी और अपने पूरे परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं। मेरी पहले एल्बम सांसे को फिनिशिंग टच दे रहा हूं। अब आप सोच रहे होंगे कि मैंने अपनी सारी पोस्ट क्यों डिलीट कर दी? क्योंकि यह प्लेटफॉर्म मेरे डिजिटल केनवास की तरह है और मैं अपनी सारी पुरानी यादें डिलीट करके एक नई तस्वीर गढ़ना चाहता हूं।"

स्कूल वापस जाने का समय
आदित्य ने आगे कहा कि "मेरा मानना है कि हमें समय-समय पर अपने वर्तमान सामाजिक बंधनों से खुद को अलग करने की कोशिश करनी चाहिए और अपने साथ समय बिताना चाहिए, खुद को समझना चाहिए। मैं यह इसीलिए कह रहा हूं क्योंकि यहीं से मैंने अपने जीवन की गहरी समझ विकसित की है। शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक सभी तरह से। मैं हेल्दी लाइफ जीना चाहता हूं और मुझे लगता है कि यह मेरे लिए एक तरह से स्कूल वापस जाने का टाइम है।" 

रियल वर्ल्ड में अधिक समय बिताएं
उन्होंने आगे कहा कि "मैं अपनी लाइफ में छोटे-छोटे कामों को शामिल करके नईं चीजें सीखना चाहता हूं और अपनी पुरानी स्किल्स को ठीक करना चाहता हूं। हमें अपने रियल वर्ल्ड में अधिक समय बिताना चाहिए, न कि इस डिजिटल बुलबुले पर, जिसे हम में से अधिकतर लोगों ने रियलिटी बना लिया है। यह करना बहुत आसान है, जुलाई में  मिलते हैं।"     

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.