Wednesday, Mar 29, 2023
-->
top instagram reel queens of television industry jsrwnt

इंस्टाग्राम पर रील अपलोड करके खूब चर्चा में बनीं रहती हैं टीवी की ये मशहूर अभिनेत्रियां

  • Updated on 6/21/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज कल इंस्टाग्राम लोगों के लिए सबसे बढ़िया एंटरटेनमेंट का साधन बना हुआ है। लोग अपना - अपना हुनर इंस्टा रील के जरिए दिखाते हैं। कोई डांस की रील बनाता है, तो कोई एक्टिंग करता है, तो कोई गाना गाता है। रील बनाकर अपलोड करने का खूब ट्रेंड है। ऐसा ही कुछ टीवी की एक्ट्रेसेज कर रहीं हैं। आज हम आपको टीवी की उन एक्ट्रेसेज से मिलवाएंगे जो इंस्टा 'रील' के जरिए इंस्टाग्राम पर छाईं रहती हैं।

टीवी पर कमोलिका के रूप में धमाल मचाने वाली उर्वशी ढ़ोलकिया इंस्टाग्राम पर खूब छाई रहती हैं। खास बात ये है कि वे अपने बेटे के साथ लगभग रोजाना वीडियोज बनाती हैं और इंस्टा रील अपलोड करती है, जिसे लोग बहुत पसंद करते हैं।

गौहर खान अपने पति जैद दरबार के साथ खूब वीडियोज अपलोड करती हैं।

हिना खान टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकीं है। हिना के इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन फॉलोअर हैं। लोग उनकी रील्स  बहुत पसंद करते हैं।

टीवी की नायरा शिवांगी जोशी की रील खूब धमाल मचाती है, उनके दीवानों की भी कोी कमी नहीं है।

टीवी की बोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा के इंस्टा पर 6. 1 फॉलोअर हैं। वे अक्सर ही अपने रील वीडियो शेयर करती रहती हैं।

इस मामले में रश्मि देसाई भी कम नहीं हैं। वे 'बिग बॉस 13' के घर में भी खूब सुर्खियां बटौर चुकीं हैं। 

टीवी की किन्नर बहु और बिग बॉस 14 विनर रुबीना दिलैक तो इंस्टाग्राम पर छाईं रहती हैं। 

इच्छा के नाम से मशहूर एक्ट्रेस टीना दत्ता रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं। वे खूब रील बनाती हैं।

comments

.
.
.
.
.