Thursday, Jun 01, 2023
-->
total-box-office-collection-of-sui-dhaga-and-pataakha

Box Office: 'सुई-धागा' को मिल रहा दर्शकों का प्यार तो वहीं 'पटाखा' भी कमाई में नहीं पीछे

  • Updated on 10/1/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पिछले दिनों बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में रिलीज हुई। जिसमें वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की 'सुई-धागा', सान्या मल्होत्रा और राधिका मदान की 'पटाखा' शमिल है। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का मिलाजुला रिसपॉन्स मिल रहा है। सबसे पहले बात करें फिल्म 'सुई-धागा' की तो अब तक फिल्म मुनाफे में चल रही है। फिल्म ने पहले दिन 8 करोड़ 30 लाख की कमाई की थी तो वहीं दूसरे दिन यह कमाई 12.25 करोड़ की कमाई की। इसके बाद रविवार को कमाई में एकदम उछाल आया और फिल्म ने 16.05 करोड़ की कमाई कर डाली।

एक क्लिक में पढ़ें, Bollywood से जुड़ी Top खबरें

इस हिसाब से फिल्म ने अब तक कुल 36.60 करोड़ की कमाई कर डाली है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर पर फिल्म के सभी आंकड़े शेयर किए हैं। 

'सुई-धागा' की कहानी बेहद रियल है। फिल्म की कहानी ममता (अनुष्का शर्मा) और मौजी (वरुण धवन) के इर्द-गिर्द घूमती है। मौजी एक निम्न मध्यवर्गीय परिवार से तालुक्क रखता है। एक छोटी सी नौकरी के साथ घर का गुजारा किसी तरह चलाता है फिर भी मौजी के लिए 'सब बढ़िया है'।

वहीं बात करें फिल्म 'पटाखा' की अब तक फिल्म ने लगभग 4.05 करोड़ को बिजनेस किया है। फिल्म मजेदार है लेकिन दर्शको को अपनी तरफ खिचने में नाकामयाब रही है।

'पटाखा' मशहूर लेखक चरण सिंह पथिक की 6 पेज की शार्ट स्टोरी 'दो बहनें' पर आधारित है। राजस्थान के एक गांव में एेसा ही एक परिवार रहता है जिसमें शशि भूषण (विजय राज) अपनी दो बेटियां चंपा उर्फ बड़की (राधिका मदान) और गेंदा कुमारी उर्फ छुटकी (सान्या मल्होत्रा)। इन दोनों बहनों के बीच में लड़ाई लगवाने का काम करता था इनका पड़ोस डिप्पर (सुनील ग्रोवर)। दोनों बहनों के बीच इस कदर लड़ाइयां होती थी की जो सामने मिले बस एक-दूसरे पर प्रहार करना है। डिप्पर दोनों बहनों के कान भरता था और लड़ाई लगवा कर मजे लूटता था। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.