Friday, Mar 31, 2023
-->
tunisha sharma birthday her mother shares some unknown fact about actress

तुनिशा के जन्मदिन पर मां छलका दर्द, कहा 'बेटी नहीं है लेकिन केक जरूर काटूंगी'

  • Updated on 1/4/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। छोटी सी उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली तुनिशा शर्मा आज अगर इस दुनिया में होती तो अपना 21वां जन्मदिन धूमधाम से सेलिब्रेट करतीं। तुनिशा के जाने से उनके दोस्त, फैंस और उनकी मां बेहद टूट गए है। तुनिशा की मां अब अपनी इकलौती बेटी की यादों के सहारे ही जीवित है। आज तुनिशा के जन्मदिन के मौके पर एक्ट्रेस की मां ने अपनी बेटी की यादों के बारे में बताया है। 

तुनिशा की मां ने बताया कैसे सेलिब्रेट करने वाली थी बेटी की बर्थडे
तुनिशा शर्मा की मां कहती है कि 'मैं रोज सुबह उठती हूं तो मेरी बेटी के बारे में रोज नई खबर सुनने को मिलती है। मुझे रोज खबरों के जरिए यह याद दिलाया जाता है कि मेरी बेटी इस दुनिया को अलविदा कह गई है। अब मैं अपनी बेटी के बारे में कोई भी निगेटिव बातें नहीं सुनना चाहती हूं।'

अपनी बेटी की बर्थडे पार्टी पर तुनिशा की मां कहती हैं कि 'इस बार मैं उसे सरप्राइज पार्टी देना चाहती थी। इस साल मेरी बेटी अपना 21वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली थी। मैंने सोचा थी इस बार मैं उसके लिए थीम केक लेकर जाऊंगी। उसके बर्थडे की पूरी प्लानिंग मैंने शुरु कर दी थी। खैर ,इस बार मैं उसका बर्थडे चंडीगढ़ में मनाने वाली हूं'। 

तुनिशा की मां आगे कहती हैं कि 'मुझे यकींन नहीं हो रहा है कि मेरी बेटी अब इस दुनिया में नहीं है। ऐसा लगता है कि वो अभी कहीं से आएगी और मुझे मम्मा कहकर पुकारेगी। अब आगे की जिंदगी पता नहीं कैसे कटेगी, या यूं कहूं कि शायद कटे ही नहीं। मुंबई के बारे में वनिता कहती हैं कि इस शहर में वो केवल तुनिशा के लिए थी। अब वो नहीं है तो वह भी यहां नहीं रहेगी इसीलिए वो चंडीगढ़ में अपने पिताजी के यहां शिफ्ट हो रही हैं।

तुनिशा के पसंद के बारे में बताते हुए वनिता कहती हैं कि 'मेरी बेटी खाने का बहुत शौकीन थी चिकन उनका बहुत ही फेवरेट हुआ करता था। इसके अलावा तुनिशा को मैगी और पास्ता पसंदीदा फूड था।तुनिशा की मां आगे कहती हैं कि मैं उसकी फ्रेंड की तरह थी। उसके पापा के जाने के बाद मैंने उसे कभी कोई कमी महसूस नहीं होने दी'।

तुनिशा को शॉपिंग करने में कोई दिलचस्पी नहीं थी लेकिन उसे महंगे ब्रांड वाली चीजें खरीदने का बहुत शौक हुआ करता था। मैं बचपन से ही अपनी बेटी के साथ साये की तरह रहती थी ।सेट पर भी उसके साथ जाया करती थी। लेकिन जब वो 18 साल की हुई तो मैंने उसे सेट पर अकेला छोड़ना शुरु कर दिया था।  

comments

.
.
.
.
.