नई दिल्ली/टीम डिजिटल। छोटी सी उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली तुनिशा शर्मा आज अगर इस दुनिया में होती तो अपना 21वां जन्मदिन धूमधाम से सेलिब्रेट करतीं। तुनिशा के जाने से उनके दोस्त, फैंस और उनकी मां बेहद टूट गए है। तुनिशा की मां अब अपनी इकलौती बेटी की यादों के सहारे ही जीवित है। आज तुनिशा के जन्मदिन के मौके पर एक्ट्रेस की मां ने अपनी बेटी की यादों के बारे में बताया है।
तुनिशा की मां ने बताया कैसे सेलिब्रेट करने वाली थी बेटी की बर्थडे तुनिशा शर्मा की मां कहती है कि 'मैं रोज सुबह उठती हूं तो मेरी बेटी के बारे में रोज नई खबर सुनने को मिलती है। मुझे रोज खबरों के जरिए यह याद दिलाया जाता है कि मेरी बेटी इस दुनिया को अलविदा कह गई है। अब मैं अपनी बेटी के बारे में कोई भी निगेटिव बातें नहीं सुनना चाहती हूं।'
अपनी बेटी की बर्थडे पार्टी पर तुनिशा की मां कहती हैं कि 'इस बार मैं उसे सरप्राइज पार्टी देना चाहती थी। इस साल मेरी बेटी अपना 21वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली थी। मैंने सोचा थी इस बार मैं उसके लिए थीम केक लेकर जाऊंगी। उसके बर्थडे की पूरी प्लानिंग मैंने शुरु कर दी थी। खैर ,इस बार मैं उसका बर्थडे चंडीगढ़ में मनाने वाली हूं'।
तुनिशा की मां आगे कहती हैं कि 'मुझे यकींन नहीं हो रहा है कि मेरी बेटी अब इस दुनिया में नहीं है। ऐसा लगता है कि वो अभी कहीं से आएगी और मुझे मम्मा कहकर पुकारेगी। अब आगे की जिंदगी पता नहीं कैसे कटेगी, या यूं कहूं कि शायद कटे ही नहीं। मुंबई के बारे में वनिता कहती हैं कि इस शहर में वो केवल तुनिशा के लिए थी। अब वो नहीं है तो वह भी यहां नहीं रहेगी इसीलिए वो चंडीगढ़ में अपने पिताजी के यहां शिफ्ट हो रही हैं।
तुनिशा के पसंद के बारे में बताते हुए वनिता कहती हैं कि 'मेरी बेटी खाने का बहुत शौकीन थी चिकन उनका बहुत ही फेवरेट हुआ करता था। इसके अलावा तुनिशा को मैगी और पास्ता पसंदीदा फूड था।तुनिशा की मां आगे कहती हैं कि मैं उसकी फ्रेंड की तरह थी। उसके पापा के जाने के बाद मैंने उसे कभी कोई कमी महसूस नहीं होने दी'।
तुनिशा को शॉपिंग करने में कोई दिलचस्पी नहीं थी लेकिन उसे महंगे ब्रांड वाली चीजें खरीदने का बहुत शौक हुआ करता था। मैं बचपन से ही अपनी बेटी के साथ साये की तरह रहती थी ।सेट पर भी उसके साथ जाया करती थी। लेकिन जब वो 18 साल की हुई तो मैंने उसे सेट पर अकेला छोड़ना शुरु कर दिया था।
अदालत ने खारिज की मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका, AAP ने उठाए सवाल
मोदी डिग्री मामले में हाई कोर्ट के फैसले के बाद केजरीवाल पर हमलावर...
हाई कोर्ट के आदेश पर केजरीवाल का सवाल- क्या देश को PM की शैक्षणिक...
पीएम मोदी डिग्री मामला : गुजरात हाई कोर्ट ने CIC के आदेश को किया...
Bholaa vs Dasara: अजय की 'भोला' पर भारी पड़ी Nani की Dasara, जानिए...
देश भर में मनाई गई रामनवमी, मप्र में 11 लोगों की मौत, बंगाल व...
जर्मनी ने राहुल की लोकसभा से अयोग्यता पर ‘संज्ञान लिया', भाजपा और...
पूर्व लोकसेवकों ने खुले पत्र में न्यायपालिका पर कानून मंत्री रीजीजू...
क्रेडाई का रिजर्व बैंक से अनुरोध, रेपो दर में और वृद्धि न की जाए
अडाणी समूह ने तीन-चार साल में 23 अरब डॉलर का कर्ज चुकाने की...