Saturday, Sep 30, 2023
-->
Tusshar Kapoor son Laksshy birthday party celebrations videos

तुषार कपूर के बेटे Laksshy की बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का मेला, यहां देखें Inside वीडियोज

  • Updated on 6/2/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) के बेटे लक्ष्य कपूर (Laksshya kapoor) हाल ही में 7 (Laksshya kapoor 7th birthday) साल के हो चुके हैं। इस खास मौके पर एक्टर ने अपने बेटे के लिए एक ग्रैंड बर्थडे पार्टी का आयोजन किया, जिसका थीम 'सुपर मारियो' था। वहीं इस कलरफुल थीम पार्टी का हिस्सा तमाम स्टार किड्स रहें।

Tusshar Kapoor Hosts A Birthday Bash For Son Laksshya। तुषार कपूर के बेटे  लक्ष्य की बर्थडे पार्टी

Tusshar Kapoor ने बेटे Laksshya के लिए रखी सुपर मारियो-थीम बर्थडे पार्टी
सोशल मीडिया पर इस बर्थड बैश की कई सारी तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रही हैं। करीना कपूर खान के बच्चों से लेकर राखी मुखर्जी के लाडली तक, इस ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन में नजर आईं। 

7 साल का हुआ तुषार कपूर का बेटा लक्ष्य

इनके अलावा अपने भतीजे के बर्थडे में एकता कपूर अपने बेटे रवी कपूर से साथ पहुंची। वहीं जितेंद्र और शोभा भी इस पार्टी का हिस्सा रहें।

 

 

वहीं अपने बेटे के बर्थडे पार्टी में तुषार सिंपल ब्लैक टी-शर्ट और ब्राउन पैंट नजर आए तो वहीं बर्थडे बॉयजो व्हाइट कलर की टी-शर्ट और रेड शॉर्ट्स में बेहद क्यूट लग रहे थे। 

 

comments

.
.
.
.
.