Tuesday, May 30, 2023
-->
tv actress garima jain engagement

शो में Intimate सीन देने की वजह से शक्ति की इस मशहूर एक्ट्रेस की टूटी सगाई

  • Updated on 8/17/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आजकल हर टेलीविजन सीरियल्स में इंटिमेट सीन (Intimated scene) दिखाना एक ट्रेंड बन गया है। टीवी में हर कलाकार को एक न एक बार इस दौर से गुजरना ही होता है। लेकिन क्या टीवी पर ये इंटिमेट सीन किसी का रिश्ता टूटने की भी वजह बन सकता है ? जी हां ऐसा हुआ है। टीवी के मशहूर शो 'शक्ति' (Shakti) में नजर आनेवाली एक्ट्रेस गरिमा जैन (Garima jain) के साथ ऐसा ही हुआ है। बता दें उनके सीरियल की वजह से उनकी सगाई टूट गई।

दीपिका और रणवीर से बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं अर्जुन कपूर, सोशल मीडिया पर मची हलचल

टीवी पर इंटिमेट सीन करने पर मंगेतर ने तोड़ी सगाई 
इस बात का खुलासा खुद गरिमा ने किया। गरिमा ने हाल ही में डायमंड मर्चेंट (Diamond merchant) राहुल (Rahul) से सगाई की थी। लेकिन उनका ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टिक पाया। खबरों के मुताबिक राहुल को गरिमा का टीवी पर काम करना पसंद नहीं था। वो हमेशा ही गरिमा के छोटे कपड़े और इंटिमेट सीन को लेकर उनसे बहस किया करते थे।

कुछ इस तरह हनीमून Enjoy कर रही हैं राखी सावंत, देखें Video

सगाई के बाद ही शुरू हो गए थे मतभेद 
इस बात का पता तब लगा जब गरिमा ने इस मामले के बारे में खुलकर मीडिया से बात की। एक इंटरव्यू के दौरान गरिमा ने कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि इस रिश्ते को लेकर मैंने काफी जल्दबाजी कर दी थी। हम दोनों एक दूसरे को ठीक से समझते तक नहीं हैं। मेरे रोके के बाद ही हमारे बीच मतभेद होने लगे थे। ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्योंकी हम दोनों ही अलग-अलग इंडस्ट्री से हैं"।

क्या शाहरुख से ज्यादा आमिर पर भरोसा करते हैं हॉलीवुड डायरेक्टर्स..? हाथ से गई ये बड़ी प्रोजेक्ट

आपसी सहमती से खत्म किया रिश्ता 
आगे गरिमा ने कहा, "शुरुआत से ही वो मेरे इंटिमेटेड सीन्स से खुश नहीं था। टीवी पर मेरे छोटे कपड़े पहनना भी उनको खास अच्छा नहीं लगता था। हम दोनों ने ही अपने रिश्ते को कायम रखने की बेहद कोशिश की लेकिन फिर भी विवाद कम नहीं हुए। चीजे इतनी खराब हो गईं कि हमने आपसी सहमति से इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया"।

सैफ अली खान ने पत्नि करीना संग इंग्लैंड के भूतिया घर में मनाया बर्थडे, देखें तस्वीरें

अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हैं गरिमा 
इसी के साथ गरिमा का कहना है कि वो अभी सिर्फ अपने करियर पर ही फोकस करना चाहती हैं। वो इस बारे में कुछ नहीं सोचना चाहतीं कि उनकी लाइफ में ऐसा भी कुछ हुआ है। अभी के लिए वो सबकुछ भगनाव पर छोड़ना चाहती हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.