Thursday, Mar 23, 2023
-->
tv-actress-parul-chauhan-is-getting-married

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की इस एक्ट्रेस का पक्का हुआ रिश्ता

  • Updated on 9/18/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पॉपुलर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में सुवर्णा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पारुल चौहान जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। हाल ही में खबर आई है कि पारुल 12 दिसंबर को छोटे पर्दे के एक्टर चिराग ठक्कर के साथ मुंबई में कोर्ट मैरिज करने वाली हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#parulchauhan

A post shared by Parul Chauhan️ Ⓜ️ (@parulchauhanoficial) on Jun 1, 2018 at 11:02pm PDT

अपने खतरनाक सवालों के साथ लोटे करण, 'कॉफी विद करण' का प्रोमो हुआ रिलीज

पारुल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि 'मैं अपनी शादी ज्यादा धूमधाम से नहीं करना चाहती हूं। मुझे सिंपल और सादगी के साथ शादी करना ज्यादा पसंद है। इसलिए मैंने कोर्ट मैरिज करने का फैसला लिया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Parul Chauhan️ Ⓜ️ (@parulchauhanoficial) on Jun 5, 2017 at 11:25pm PDT

बता दें कि पारुल और चिराग की मुलकात 3 साल पहले 2015 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। वहीं पारुल के मुताबिक चिराग ने कभी उन्हें प्रपोज नहीं किया। वे हमेशा से ही अच्छे दोस्त बनकर रहे हैं। चिराग के साथ अपने रिश्ते को लेकर पारुल ने बताया कि 'अगर एक-दूसरे के साथ कॉफी पीना और अपनी बातें शेयर करना डेटिंग होता है तो फिर हम तीन साल से डेट कर रहे हैं।' 

'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में इस खतरनाक किरदार में नजर आए Big B

उन्होंने यह भी बताया कि 'मेरे परिवार वाले, मेरे रिश्तेदार सभी को मेरी शादी का लंबे समय से इंतजार था। हर कोई यही पूछता था कि शादी कब कर रही हो, आखिरकार वह वक्त आ ही गया। मेरी मां पिछले साल दीवाली पर जब मुंबई आई तब मैंने चिराग से उनकी मुलकात करवाई थी। मां को चिराग पहली मुलाकात में ही पसंद आ गए थें। जिसके बाद दोंनो परिवारों की रजामंदी के बाद यह शादी तय की गई।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#parulchauhan

A post shared by Parul Chauhan️ Ⓜ️ (@parulchauhanoficial) on Jan 8, 2018 at 9:59am PST

बता दें कि पारुल उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। उन्होंने साल 2007 में सीरियल 'सपना बाबुल का...बिदाई' से इंडस्ट्री में कदम रखा था। जिसके बाद रागिनी के रोल से वह लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गई थीं। 

सूत्रों के मुताबिक, मुंबई में कोर्ट मैरिज करने के बाद पारुल अपने होमटाउन यानी कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक छोटा-सा फंक्शन रखेंगी। जिसके बाद मुंबई में भी एक छोटा सी पार्टी रखी जाएगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.