Thursday, Jun 01, 2023
-->
tv actress ratan rajput shares her cooking video SOSNNT

लॉक डाउन में टीवी की इस मशहूर एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल, चूल्हे पर खाना बनाती आई नजर

  • Updated on 5/6/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। महामारी कोरोना वायरस (Corona virus) की वजह से दुनिया भर में कई लोगों ने अपनी जानें हवाई हैं। इस जानलेवा वायरस को रोकने के लिए देश में लॉक डाउन (lockdown) जारी किया गया है, जिसकी वजह से काफी लोगों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। जी हां, अचानक लॉक डाउन होने की वजह से कई दिहाड़ी मजदूर बेघर हो गए, तो कई ऐसे भी हैं जो अपने घर से दूर किसी और जगह फंसे हुए हैं। 

लॉक डाउन में फंसी रतन राजपूत
वहीं कई सेलेब्स भी इस मुश्किल घड़ी में अपने घर से दूर, कहीं बाहर फंस चुके हैं। ऐसा ही नजारा अब सीरियल 'अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो' (agale Janam mohe bitiya hi kijo) की स्टार रतन राजपूत (ratan rajput) के साथ देखने को मिल रहा है।

रतन इस वक्त बिहार (Bihar) के किसी छोटे से गांव में अपना समय बिता रही हैं। वहीं आए दिन वो अपने फैंस के साथ कोई ना कोई वीडियो (video) शेयर कर उनका भरपूर मनोरंजन करती रहती हैं। 

चूल्हे में खाना बनाती हुई आई नजर
हाल ही में उन्होंने एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वे चूल्हे पर खाना बनाती हुई नजर आ रही हैं।

इस वीडियो में रतन अपने फैंस को कढ़ी बनाने की सिंपल रेसिपी सीखा रही हैं, लेकिन इसी बीच उनका चूल्हा बुझ जाता है और एक कहती है कि उन्हें आग जलाने में सबसे ज्यादा डर लगता है। वहीं फैंस उनके इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें कि लंबे समय से रतन छोटे पर्दे से गायब चल रही हैं।

comments

.
.
.
.
.