Friday, Jun 09, 2023
-->
tv-star-jasmin-bhasin-narrates-her-metoo-story

#MeToo: यह टीवी एक्ट्रेस भी हुई यौन उत्पीड़न का शिकार, कहा था कपड़े उतारो...

  • Updated on 10/26/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। #MeToo कैंपेन के तहत रोज हैरान कर देने वाले नाम के खुलासे हो रहे हैं। खास तौर पर बॉलीवुड इंडस्ट्री से कई बड़े चेहरों से पर्दा हट रहा है। इसी बीच अब टीवी एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ने भी अपनी स्टोरी शेयर की है। उन्होंने ZOOM टीवी को कॉल कर आपबीती बताई है।

उन्होंने बताया कि जब मैं नई-नई मुबंई आई थी, तब कई जगहों पर ऑडिशन्स और मीटिंग्स के लिए जाती थी। इसी बीच मेरी एजेंसी ने मुझे एक डायरेक्टर के बारे में बताया और कहा कि एक डायरेक्टर हैं जो कि एक मूवी बना रहे हैं। तुम्हें उनसे जाकर मिलना चाहिए और अपना ऑडिशन देना चाहिए।

#Karwachauth2018: टीवी की ये एक्ट्रेसेज रखेंगी पति के लिए पहला व्रत

जब मैं वर्सोवा उसके ऑफिस उससे मिलने गई तो बातचीत के दौरान उन्होंने मुझसे पूछा कि तुम एक्ट्रेस बनने के लिए किस हद तक जा सकती हो? फिर उसने मुझे बिकनी में देखने की भी मांग की। तब मुझे सारी बातें उसकी समझ आ गई की वह क्या चाहता है। मैंने उससे बोला की मेरे रोल में तो बिकनी जैसी तो कोई डिमांड नहीं है। तब डायरेक्टर ने मुझे बोला कि मैं बस ऐसे हीं तुम्हारी बॉडी लुक्स देखना चाहता हूं। उस समय मैंने बहुत स्मार्टली काम लिया। मैंने सोच लिया था कि मैं ऐसी परिस्थिति से भाग नहीं सकती हूं। इसलिए मैंने उन्हें बोला कि जिस तरह से आप चाहते हैं फिलहाल मैं आपको उस तरह से ऑडिशन देने की स्थिति में नहीं हूं। हम कभी और मिलेंगे और इतना कहकर मैं वहां से निकल गई। 

अरबाज ने जॉर्जिया को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- 'हां वह मेरी गर्लफ्रेंड है'

वहां से निकलने के बाद मैंने फौरन अपनी एजेंसी को कॉल कर के सारी बात बताई। जिसके बाद उन्होंने मुझसे माफी मांगी और कहा कि ऐगे से ध्यान रखेंगे कि वह अब किसी भी लड़की को उसके पास ना भेजे। 

जैस्मीन ने आगे कहा कि 'हम सभी महिलाओं को यौन उत्पीड़न को लेकर मजबूद होना पड़ेगा। हमें पता होना चाहिए कि कब किस तरह से परिस्थितियों को संभालना है और उससे लड़ना है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.