Friday, Dec 08, 2023
-->
twitter war broke out between kangana and urfi regarding pathaan

'Pathaan' को लेकर कंगना और उर्फी में छिड़ी ट्विटर वॉर, एक्ट्रेस ने PM Modi से कर दी ये अपील

  • Updated on 1/30/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जब से ट्वीटर पर वापसी की है। तब से वह लगातार अलग-अलग मुद्दो पर अपनी बात रख रही हैं। हाल ही में शाहरुख की फिल्म पठान रिलीज हुई है। जिसको लेकर कंगना ने एक ट्वीट किया है, जिसके बाद बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद के बीच वॉर छिड़ गई है। 

 

शनिवार को कंगना ने एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में कंगना ने लिखा- "बहुत अच्छा एनालिसिस है। इस देश में सिर्फ और सिर्फ खानों को प्यार किया और अभी भी सिर्फ और सिर्फ खान ही हैं...मुस्लिम अभिनेत्रियों को लेकर पागल रहते हैं। तो भारत में नफरत और फासिज्म है, इसका आरोप लगाना बेहद गलत है। दुनिया में भारत जैसा कोई देश नही।" 

कंगना के इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए बेबाक उर्फी ने लिखा- "ओ माई गॉड, ये कैसा बंटवारा हैं, मुस्लिम एक्टर्स, हिंदू एक्टर्स कला धर्म में बटा हुआ नहीं है। यहां सिर्फ एक्टर्स हैं।" उर्फी का इतना कहना कि, कंगना फिर उन्हें जवाब देने उतर आईं। 

कंगना ने उर्फी को जवाब देते हुए लिखा- " हां, मेरी प्यारी उर्फी, ऐसा होता तो ये एक आदर्श दुनिया होती। पर ये तब तक मुमकिन नहीं है। जब तक यहां यूनिफार्म सिविल कोड नहीं आ जाता। तब तक ये देश संविधान से ही बंटा हुआ है और ये बंटा हुआ ही रहेगा। चलिए हम सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 2024 के मैनिफेस्टो में यूनिफार्म सिविल कोड की मांग करते हैं। करें न?" 

बता दें कि, पठान बीते 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। जिसके बाद से ही फिल्म का जलवा हर तरफ छाया हुआ है। फिल्म ने 5 दिन में वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, फिल्म अब भी थिएटर्स में धड़ल्ले से चल रही है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.