Wednesday, May 31, 2023
-->
ubina dilaik abhinav shukla celebrate karwa chauth bigg boss 14 anjsnt

बिग बॉस के घर में मना करवा चौथ, रुबीना ने चांद को देखकर खोला व्रत

  • Updated on 11/6/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। टीवी का सबसे फेमस शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss) में पांचवे हफ्ते की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में घर में भी करवा चौथ का त्योहार मनाया गया। जिसे देखकर घर के सभी सदस्य समेत दर्शक भी भावुक हो गए हैं।बीती रात दिखाए गए एपिसोड में अभिनव रूबीना से पूछते हैं कि क्या तुमने फास्ट रखा है तो उन्होंने कहा कि आपके लिए कुछ भी करूंगी, माई लव। 

शादी में पापा के Hit गानों पर डांस करेंगे आदित्य नारायण, विदेश नहीं इस जगह जाएंगे हनीमून पर

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#BiggBoss14 ke ghar mein aaj @rubinadilaik aur @ashukla09 manayenge Karwa Chauth ka tyohaar! ❤️ Dekhiye aaj raat 10:30 baje. Catch #BiggBoss before TV on @vootselect @beingsalmankhan #BiggBoss2020 #BB14

नव॰ 5, 2020 को 12:01पूर्वाह्न PST बजे को Colors TV (@colorstv) द्वारा साझा की गई पोस्ट

भावुक हुए दर्शक
 जिसके बाद बिग बॉस भी रूबीना के लिए करवा चौथ के सभी समानों की व्यवस्था करवाते हैं और फिर रात को रुबीना चांद को देखते हुए अभिनव की पूजा करती हैं। अभिनव अपनी रुबीना से कहते हैं कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम करवा चौथ बिग बॉस के घर में करेंगे।

सोनू सूद की वजह से आज अपने पैरों पर खड़ी हुईं यूपी की यह बिटिया

जैस्मिन ने किया अच्छा प्रदर्शन
आपको बता दें कि हाल ही में दिखाए गए एपिसोड में जैस्मिन के दोस्त अली गोनी भी नजर आए। जैस्मिन और अली की दोस्ती को देखकर लगता है कि घर में उन दोनों का सफर काफी अच्छा होने वाला है। इस हफ्ते जैस्मिन ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं उन्होंने राहुल के साथ चल रहे अपने झगड़े को भी सुलझा लिया है। घर में आते ही अली गोनी ने भी जैस्मिन की तारीफ की है।  

सोनू सूद की वजह से आज अपने पैरों पर खड़ी हुईं यूपी की यह बिटिया

मजेदार रही सीनियर्स के साथ शो की शुरुआत 
इस बार बिग बॉस की खास बात ये रही कि सलमान खान के साथ एक्स कंटेस्टेंट्स नजर आए जिन्होंने समां बांध दिया। इन एक्स कंटेस्टेंट्स में गौहर खान (Gauhar Khan), हिना खान (Hina Khan), सिद्धार्थ शुक्ला (siddharth shukla) का नाम शामिल थे। इन सभी ने अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया। 

अक्षय ने वीडियो जारी कर कहा कि कि सुशांत के लिए आपका गुस्सा जायज

BB14 को सफल बनाने का पूरा प्रयास
बिग बॉस सीजन 13 तो काफी अच्छा रहा था लेकिन इस बार उतनी सक्सेस मिलना मुश्किल लग रहा है और इस बात का अंदाजा शो के मेकर्स को भी है इसी वजह से उन्होंन इसके प्रीमियर के हिट कराने में कोई कमी नहीं छोड़ी। शो को हिट कराने के लिए  सिद्धार्थ शुक्ला (siddharth shukla) को लेकर आए थे। 

 

comments

.
.
.
.
.