Monday, May 29, 2023
-->
uddhav thackeray meeting with filmmaker sosnnt

लॉकडाउन नहीं लेकिन बदले शूटिंग के नियम, फिल्म इंडस्ट्री को Uddhav Thackeray के नए सुझाव

  • Updated on 4/5/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। महामारी कोरोना वायरस (coronavirus) एक बार फिर से बेकाबू हो चुका है। देश के कई इलाकों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बात चाहे देश की राजधानी दिल्ली (delhi) की करें या महाराष्ट्र (maharashtra) की राजधानी मुंबई (mumbai) की, हर जगह कोरोना का कहर जारी है। वहीं महाराष्ट्र में तो रोजाना कोरोना के मामले नए रिकॉर्ड बना रहे हैं जिस वजह से राज्य में दोबारा लॉकडाउन (lockdown) जारी होने की आशंका लगाई जा रही है।

बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

CM उद्धव ठाकरे फिल्म निर्माताओं के साथ की मीटिंग
बॉलीवुड से भी सेलेब्स की कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें लगातार आ रही हैं। वहीं इस चिंता को लेकर हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री वालों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Cm Uddhav Thackeray) को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने लॉकडाउन ना लगाने की अपील की है। जिसके बाद रविवार को सीएम उद्धव ठाकरे ने फिल्म निर्माताओं/निर्देशकों से जुड़ी तमाम संस्थाओं के साथ एक मीटिंग रखी और फिल्म और टीवी शोज की शूटिंग की तमाम समस्याओं पर चर्चा कर इसका हल भी निकाला।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि 'चुंकि महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति खराब हो रही है, इस वजह से शूटिंग के दौरान भीड़ कम करें और फिल्मों में डांस सीक्वेन्स न फिल्माएं जाएं तो बेहतर होगा।' वहीं मीटिंग में मौजूद अभिनेता मनोज जोशी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि 'मुख्यमंत्री खुद भी लॉकडाउन के हित में नहीं हैं। इसलिए उन्होंने कहा फिल्म इंडस्ट्री को खुद ऐसी सख्त व्यवस्था करनी होगी जिससे कोरोना से नियमों का उल्लंघन न हो। अगर नियमों का पालन ठीक से नहीं हो पाया तो लॉकडाउन लगाने‌ के अलावा हमारे पास कोई चारा नहीं बचेगा।'

महाराष्ट्र में उद्धव सरकार का बड़ा फैसला, राज्य में वीकेंड Lockdown को दी मंजूरी

मनोज जोशी ने आगे बताया कि 'उद्धव ठाकरे ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े 6-7 लोगों की एक कमेटि बनाने का फैसला किया है जो इस बात पर विशेष निगरानी रखेगी कि फिल्म सेट्स पर कोरोना के नियमों का पालन हो रहा है या नहीं। इसके लिए मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि हर दूसरे दिन शूटिंग पर मौजूद लोगों का NTPCR टेस्ट किया जाएगा।'

वहीं इस जूम मीटिंग में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि 'सभी प्रोडक्शन हाउस को एक खत लिखकर भेजा जाएगा जिसमें उन्हें कोरोना के सभी नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए और सेट्स पर कड़ी व्यवस्था का इंतजाम करने के लिए भी कहा जाएगा।'


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.