नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म (nepotism) का मुद्दा सदियों से चलता आ रहा है लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इस मुद्दे पर जमकर बहस देखने को मिली। सोशल मीडिया पर कई सेलेब्स ने नेपोटिज्म को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी। वहीं अब इस पूरे मामले पर उदित नारायण (uditya narayan) के लाडले बेटे आदित्य नारायण (aditya narayan) ने भी अपना बयान जारी किया है।
शादी में पापा के Hit गानों पर डांस करेंगे आदित्य नारायण, विदेश नहीं इस जगह जाएंगे हनीमून पर
आदित्य ने Nepotism को लेकर कही यह बड़ी बात सिंगर ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में नेपोटिज्म को लेकर खुलकर अपने विचार रखे हैं। इस मुद्दे पर बात करते हुए आदित्य ने यह स्वीकारा है कि अगर वह उदित नारायण के बेटे नहीं होते तो शायद आज उनके पास काफी कुछ अलग और नई चाजें करने को होती। उन्होंने कहा कि 'मुझे कई बार ऐसा लगता है अगर मैं उदित नारायण जैसी बड़ी हस्ती का बेटा नहीं होता तो आज मेरे पास काफी कुछ अलग करने के लिए बचा होता।'
View this post on Instagram A post shared by Aditya Narayan (@adityanarayanofficial)
A post shared by Aditya Narayan (@adityanarayanofficial)
आदित्य इस बात को भी मानते हैं कि इतने बड़े सिंगर के बेटे होने की वजह से उन पर काफी प्रेशर बना रहता है। उन्होंने कहा कि 'हर वक्त लोग मेरी तुलना मेरे पिता से करते हैं ऐसे में मुझे हर मोड़ पर खुद को साबित करना जरूरी होता है।'
वहीं स्टार किड होने के नाते आदित्य ने यह जरूर माना कि आउटसाइडर के मुकाबले इंसाइडर्स को काम आसानी से मिल जाता है लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि इंडस्ट्री में टैलेंट की कीमत नहीं होती। आदित्य कहते हैं कि 'यह सच बात है कि हम स्टार किड्स को काम आसानी से मिल जाता है लेकिन यहां टिके रहना उतना ही मुश्किल है। एक सिंगर होने के नाते अगर आप अपने गानों के जरिए प्रॉफिट नहीं देंगे तो आप कुछ भी नहीं है... फिर चाहे बात आउटसाइडर्स की हो या इंसाइडर्स की, यहां सिर्फ टैलेंट काम आता है।'
आदित्य के रोके की फोटोज आई सामने, शादी की तैयारियां हुई शुरू
वहीं बता दें कि आदित्य बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। वह 1 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ सात फेरे लेने वाले हैं। खास बात बता दें श्रद्धा और आदित्य पिछले 11 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। वहीं खबरें हैं कि दोनों काफी सिंपल तरीके से शादी करने वाले हैं। आदित्य ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वह एक मंदिर में शादी करेंगे जहां सिर्फ उनके रिश्तेदार और करीबी शामिल होंगे।
ये 21 भारतवंशी होंगे बाइडेन के चाणक्य! कोर टीम में निभाएंगे अहम भूमिका
12वीं पास के लिए सेना में अधिकारी बनने का शानदार मौका, यहां कर सकते...
शिवसेना का जोरदार अटैक, कहा- राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर...
PM नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन को दी बधाई, बोले-...
कांग्रेस को पार्टी के लिए स्थायी अध्यक्ष की तलाश, सामने आया इस वरिष्ठ...
वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में PM मोदी से लेकर मुख्यमंत्रियों तक सभी को...
शाहरुख-दीपिका की फिल्म Pathan के सेट पर हुई हाथापाई, डायरेक्टर को...
Coronavirus Live: भारत में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर हुए 1.92 लाख
दिल्लीः PPE किट पहन कर जुलरी की दुकान में घुसा चोर, उड़ाए 6 करोड़ के...
Love Jihad: असद ने आसू बनकर किया छात्रा का शोषण, मस्जिद में हुआ...