Thursday, Sep 28, 2023
-->
undertaker challenged akshay kumar for real fight actor response is hillarious aljwnt

अंडरटेकर ने अक्षय कुमार को दिया रियल फाइट का ओपन चैलेंज, जवाब सुनकर लोट-पोट हो जाएंगे आप

  • Updated on 6/20/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड में अक्षय कुमार अपने एक्शन और स्टंट्स के लिए सबसे ज्यादा जाने मजाते हैं और यही वजह है कि उन्हें खिलाड़ी कुमार का टाइटल भी मिला हुआ है। अक्षय कुमार की फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' के 25 साल होने पर हाल ही में अभिनेता ने सेलिब्रेट करते हुए अपने सोशल अकाउंट पर एक मीम शेयर किया था जो अंडरटेकर के डुप्लिकेट ब्रायन ली से फाइट का था।

इस मीम को शेयर करने के बाद रेसलिंग लीजेंड अंडरटेकर (मार्क कॉलअवे) ने खिलाड़ी कुमार को रियल फाइट का ओवन चैलेंज दे दिया। अंडरटेकर के इस ओपन चैलेंज का अक्षय ने ऐसा जवाब दिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे पढ़कर हंसी से लोट-पोट हो रहे हैं। 

अक्षय कुमार ने दिया ये जवाब
अक्षय और मार्क के बीच ये बातचीत तब शुरू हुई जब अंटरटेकर ने अक्षय कुमार से सोशल मीडिया पर पूछा- मुझे बताइए आप रियल मैच के लिए कब तैयार हैं। इसका जवाब देते हुए अक्षय ने लिखा- पहले मुझे अपना इंश्योरेंस चेक करके वापस आने दो भाई। अक्षय और मार्क के बीच की ये बातचीत WWE इंडिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर की है।

जानिए कैसा था मीम
अक्षय कुमार ने जो मीम फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' के 25 साल होने पर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था उसमें लिखा था- कैसे अक्षय कुमार उन चुनिंदा लोगों में से एक हैं जिन्होंने अंडरटेकर को हराया है। आपको बता दें, अक्षय कुमार ये खुलासा कर चुके हैं कि फिल्म में वह अंडरटेकर नहीं था बल्कि ब्रायन ली था जिसे उठाने पर अक्षय की पीठ पर चोट भी आ गई थी। इस चोट के कारण अक्षय को हॉस्पिटलाइज भी कराया गया था।

comments

.
.
.
.
.