Friday, Mar 24, 2023
-->
unknown-facts-of-aamir-khan-film-lagaan-sosnnt

20YearsOfLagaan: क्लाइमैक्स में हुई थी ये बड़ी गलती, हार गई थी आमिर की टीम

  • Updated on 6/15/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  साल 2001 में आई फिल्म 'लगान' (Lagaan) ने पूरे बॉक्स ऑफिस (box office) पर धूम मचा दी थी। फिल्म ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुई थी। बता दें कि लगान को आशुतोश गोवरिकर (Ashutosh Gowariker) ने डायरेक्ट किया था तो वहीं आमिर खान (Aamir Khan) ने खुद इसे प्रोड्यूस किया था। आज इस फिल्म को पूरे 20 साल हो गए हैं। इस खास मौके पर आएइ जानते हैं फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें। 

20YearsOfLagaan: जश्न में शामिल होने के लिए इस खास शख्स को भेजा जाएगा निमंत्रण

फिल्म का क्लैइमैक्स काफी रोमांचक था जहां गांववाले अंग्रेजों से लगान माफ करवाने के उनके साथ क्रिकेट मैच खेलते हैं। इस दौरान भुवन आमिर की टीम को जीतने के लिए एक बॉल में पांच रन चाहिए थे। वहीं इस आखिरी बॉल पर टीम का एक शख्स मात्र 1 रन ही बना पाता है। जिसके बाद अंपायर फ्रंट फुट नो बॉल का इशारा करता है।

The Film Sufi: “Lagaan: Once Upon a Time in India” - Ashutosh Gowariker  (2001)

इसके बाद भुवन पिच पर आता है और छक्का मारकर मैच को जीता देता है। लेकिन हम आपको याद दिला दें कि फिल्म की कहानी साल 1893 पर आधारित है और उस समय तक क्रिकेट में फ्रंटफुट नो बॉल का कोई रूल नहीं लागू हुआ था। साल 1962 के बाद इसे क्रिकेट के नियमों में शामिल किया गया। वहीं खास बात बता दें कि फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद सेट पर एक और मैच का आयोजन हुआ जो आमिर खान की टीम और ब्रिटिश एक्टर्स के बीच खेला गया था। सूत्रों के मुताबिक यह एक फ्रेंडली मैच था जहां ब्रिटिश जीत गए थे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.