नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं। कभी अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर तो कभी अपने बेबाक बयानों को लेकर। इस बार भी उर्फी अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में आ गई है। उन्होंने अपने ट्वीट में कुछ ऐसा लिखा है जिसके पढ़कर हर कोई हैरान रह गया है।
उर्फी ने अपने पहनावे को लेकर मांगी माफी हाल ही में उर्फी जावेद ने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने अपने कपड़ों को लेकर सबसे मांफी मांगी है। दरअसल, उर्फी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि- मैं जो पहनती हूं उससे भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगती हूं। अब से आप लोग एक बदली हुई उर्फी को देखेंगे। बदले हुए कपड़े। माफी। इस ट्वीट के बार तो यूजर्स हैरान रह गए है और इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स दे रहे ऐसी प्रतिक्रिया यूजर्स उर्फी के इस ट्वीट को सीरियसली ना लेकर बल्कि मजाक समझ रहे हैं। उनको लग रहा है कि उर्फी अप्रैल फूल बनाने की तैयारी में है। यूजर ने कमेंट कर लिखा है- 'कुछ नही 1 अप्रैल के दिन बुद्धू बनाने का तरीका है।' दूसरे यूजर ने लिखा- 'अच्छी बात है रमजान में ऐसा करना सही है।' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- 'देखते हैं ये सुधरती है या नहीं।' एक और यूजर ने कमेंट किया- 'फिर तुमको फेम कैसे मिलेगा।'
ये है पूरा माजरा अगर आप भी सोच रहे हैं कि उर्फी अपने अतरंगी फैशन से किनारा कर लेंगी तो ऐसा कुछ भी नहीं है। दरअसल कल वो Ajio के साथ मिलकर अपना ब्रांड लॉन्च करने वाली हैं। यह उनका पहना कलेक्शन भी है। कंपनी ने एक पोस्ट कर इसके बारे में जानकाारी भी दी है। इसके साथ लिखा- 'मैं ट्रेंड्स फॉलो नहीं करती, मैं सेट करती हूं।'
जनगणना, परिसीमन के पहले ही लागू किया जाए महिला आरक्षण कानून :...
समाजवादी पार्टी ने कहा - महिला आरक्षण विधेयक के खिलाफ नहीं लेकिन....
महिला आरक्षण विधेयक : AAP सांसद संदीप पाठक ने मोदी सरकार की नीयत पर...
यूपी के बाद PM मोदी मप्र में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को करेंगे...
Exclusive Interview: जवान में निभाया अहम किरदार फिर भी ऑडियंस की तरह...
परिवारों पर कर्ज का बोझ हुआ दोगुना, बचत हुई आधी : SBI रिसर्च
टाटा समूह के स्वामित्व वाली Air India के उड़ान सुरक्षा प्रमुख को DGCA...
केजरीवाल आवास पुनर्निर्माण विवाद: PWD अधिकारियों को कैट का रुख करने...
लॉन्च हुआ सबसे हल्का स्मार्टफोन Motorola Edge 40 Neo, खासियत से भरपूर...
PM मोदी वाराणसी का करेंगे दौरा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की...