Thursday, Sep 21, 2023
-->
uorfi apologized for the clothes, know what is the whole matter

क्या अब बदले अवतार में नजर आएंगी Uorfi? कपड़ो को लेकर मांगी माफी, जानें क्या है पूरा माजरा

  • Updated on 4/1/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं। कभी अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर तो कभी अपने बेबाक बयानों को लेकर। इस बार भी उर्फी अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में आ गई है। उन्होंने अपने ट्वीट में कुछ ऐसा लिखा है जिसके पढ़कर हर कोई हैरान रह गया है। 

 

उर्फी ने अपने पहनावे को लेकर मांगी माफी
हाल ही में उर्फी जावेद ने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने अपने कपड़ों को लेकर सबसे मांफी मांगी है। दरअसल, उर्फी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि- मैं जो पहनती हूं उससे भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगती हूं। अब से आप लोग एक बदली हुई उर्फी को देखेंगे। बदले हुए कपड़े। माफी। इस ट्वीट के बार तो यूजर्स हैरान रह गए है और इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यूजर्स दे रहे ऐसी प्रतिक्रिया
यूजर्स उर्फी के इस ट्वीट को सीरियसली ना लेकर बल्कि मजाक समझ रहे हैं। उनको लग रहा है कि उर्फी अप्रैल फूल बनाने की तैयारी में है। यूजर ने कमेंट कर लिखा है- 'कुछ नही 1 अप्रैल के दिन बुद्धू बनाने का तरीका है।' दूसरे यूजर ने लिखा- 'अच्छी बात है रमजान में ऐसा करना सही है।' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- 'देखते हैं ये सुधरती है या नहीं।' एक और यूजर ने कमेंट किया- 'फिर तुमको फेम कैसे मिलेगा।'

ये है पूरा माजरा
अगर आप भी सोच रहे हैं कि उर्फी अपने अतरंगी फैशन से किनारा कर लेंगी तो ऐसा कुछ भी नहीं है। दरअसल कल वो Ajio के साथ मिलकर अपना ब्रांड लॉन्च करने वाली हैं। यह उनका पहना कलेक्शन भी है। कंपनी ने एक पोस्ट कर इसके बारे में जानकाारी भी दी है। इसके साथ लिखा- 'मैं ट्रेंड्स फॉलो नहीं करती, मैं सेट करती हूं।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.