Thursday, Sep 21, 2023
-->
Uorfi Jawed mocked again for wearing an orange dress

'इससे बेहतर तो डस्टबिन है'...अतरंगी ड्रेस पहनने पर फिर उड़ा Uorfi Jawed का मजाक

  • Updated on 5/21/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उर्फी जावेद हमेशा ही अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। ऐसा कोई मौका नहीं होता जब उर्फी अपने आउटफिट से किसी न चौंकाए। एक बार फिर उनके आउटफिट की चर्चा शुरु हो गई है। यूजर्स जमकर उनके आउटफिट का मजाक उड़ा रहे हैं। 


उर्फी की ड्रेस का फिर उड़ा मजाक
बीती रात उर्फी मुंबई अचीवर्स अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने पर्पल कलर की हाफ शर्ट और हाफ स्टॉकिंग्स ड्रेस पहनी हुई थी। इस ड्रेस को उन्होंने लॉन्ग ईयरिंग्स, न्यूड नेक, पिंक शेड लिप्सटिक और आई मेकअप के साथ कैरी किया। अवॉर्ड फंक्शन में एक्ट्रेस को इन कपड़ों में देख यूजर्स ने हमेशा का तरह उनकी ड्रेसिंग सेंस का मजाक उड़ाया है। 

 

यूजर ने ड्रेस की डस्टबीन से की तुलना
उर्फी जावेद को पर्पल कलर के अतरंगी ड्रेसिंग सेंस में देखकर एक यूजर ने कमेंट किया कि डस्टबिन भी उर्फी जावेद से बेहतर है। एक यूजर ने लिखा, ''सही किया...जो माधुरी ने इसे अवॉर्ड फंक्शन में नहीं बुलाया।'' कुछ यूजर्स तो ऐसे भी निकले, जिन्होंने उनकी ड्रेस को मॉस्किटो बाइट का नाम दे दिया।

comments

.
.
.
.
.