Wednesday, Dec 06, 2023
-->

लव- सेक्स-धोखा और मर्डर पर आधारित है अक्षय की रुस्तम, देखें वीडियो

  • Updated on 8/9/2016

नई दिल्ली (टीम डिजिटल): अक्षय कुमार स्टारर फिल्म रुस्तम 12 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में अक्षय एक ऐसे पति की भूमिका में हैं, जिनकी पत्नी उन्हें धोखा देती है। प्यार - शादी और धोखा पर आधारित यह फिल्म सत्य घटना पर आधारित है।  

अक्षय कुमार का कहना है कि इस फिल्म का विषय काफी अलग है।  अक्षय इस फिल्म में पहली बार एक पारसी नेवी ऑफिसर के किरदार में हैं। फिल्म में अक्षय की पत्नी उन्हें धोखा देती और वह खफा होकर अपनी पत्नी के प्रेमी को मार देते हैं।

यह फिल्म 1959 में हुई एक नौसेना अधिकारी लालकृष्ण एम नानावटी और उनकी पत्नी के प्रेमी की हत्या के मामले पर आधारित है।  माना जा रहा है कि फिल्म महिलाएं को काफी पसंद आयेगी। इस फिल्म के गाने रिलीज से पहले ही हिट हो चुके हैं।   

इस फिल्म के माध्यम से सोसाइटी को एक मैसेज दिया गया है। यह फिल्म शादी टूटती शादी को बचायेगी और तलाक को रोकेगी।  'रुस्तम' मुख्य कलाकार अक्षय कुमार, इलियाना डी क्रूज हैं। निर्देशन टीनू सुरेश देसाई के निर्देशन में बनी फिल्म रुस्तम के लेखक हैं विपुल के रावल।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…

comments

.
.
.
.
.