Friday, Sep 29, 2023
-->
urmila-matondkar-says-i-took-risks-and-i-did-pay-a-price-for-it

‘ब्लैकमेल’ से वापसी कर रहीं उर्मिला मातोंडकर ने कहा, 'पैसे कमाना नहीं था अजेंडे में'

  • Updated on 4/2/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर काफी समय बाद फिल्मों में वापसी कर रहीं हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उर्मिला ने कहा कि रूपया कमाना कभी उनके एजेंडे में शामिल नहीं रहा और उनका लक्ष्य ऐसी फिल्में चुनने का था, जिनसे उनकी अभिनय क्षमता निखर कर सामने आ सके।

Video: 'ब्लैकमेल' के 'बेवफा ब्यूटी' गाने से उर्मिला का हुआ जबरदस्त कमबैक

उर्मिला ने ये भी कहा कि कलाकार होने के नाते हम जोखिम लेते हैं और मैंने चुनौतियां ली। मैंने जोखिम लिया और मुझे इसकी कीमत चुकानी पड़ी। उर्मिला (44) इरफान खान अभिनित ‘ब्लैकमेल’ फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। उर्मिला फिल्म ‘ब्लैकमेल’ के गाने 'बेवफा ब्यूटी' से वापसी कर रहीं हैं।

फरहान अख्तर ने किया तेलुगू सॉन्ग में डेब्यू, महेश बाबू ने की तारीफ

‘रंगीला’, ‘दौर’  और ‘जुदाई’  जैसी फिल्मों में काम करने वाली और 90 के दशक में बॉलीवुड की प्रमुख अभिनेत्री में शुमार होने वाली अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने बाद के दिनों में ‘कौन’, ‘पिंजर’  और ‘सत्या’  जैसी फिल्मों में चरित्र अभिनय करने का निर्णय लिया।

बाबुल सुप्रियो ने गाया 'राम का नाम बदनाम ना करो...', प्रकाश राज ने दिया करारा जवाब

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.