Tuesday, May 30, 2023
-->
urvashi dholakia in nach baliye 9

उर्वशी ढोलकिया ‘नच बलिये 9' को लेकर किया खुलासा, कहा- परिवार वालों ने दिया साथ

  • Updated on 7/17/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हमारी अपनी कोमोलिका, यानी उर्वशी ढोलकिया उन प्रतियोगियों में से एक हैं, जिनके नाम का खुलासा ‘नच बलिये’ के मेकर्स ने किया है। उन्‍होंने बताया कि वह इस शो के लिये काफी उत्‍साहित थीं। यह पूछने पर कि वह अपने एक्‍स-बॉयफ्रेंड के साथ डांस कर रही हैं इस बात पर उनके परिवारवालों की क्‍या प्रतिक्रिया रही। उर्वशी ने बताया, ‘’मेरे पेरेंट्स और बच्‍चे काफी सपोर्ट करने वाले हैं, जब मैंने उन्‍हें ‘नच बलिये’ के कॉन्‍सेप्‍ट के बारे में बताया; अपने एक्‍स-पार्टनर के साथ डांस करने के बारे बताया, तो उन्‍होंने मेरे निर्णय पर सवाल नहीं उठाये। मेरे यहां होने की यही सबसे बड़ी वजह यही थी।‘’ 

सावन के महीने में इन सुपरहिट गानों को सुनकर बन जाएगा आपका दिन

पहले उर्वशी ढोलकिया अपने संबंधों और ब्रेकअप्‍स को लेकर काफी चर्चाओं में रही हैं। उन्‍होंने इस बात पर जोर दिया कि किस तरह किसी भी इंसान को स्‍पेस देना चाहिये और यह उसका अधिकार होना चाहिये कि वह इसके बारे में बात करना चाहता है या नहीं। यानी उन्‍होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उनकी जिंदगी एक खुली किताब की तरह रही है और इसलिये उनकी सबसे बड़ी चुनौती अपनी डांसिंग का सारा हुनर दिखाना और एक अच्‍छी टक्‍कर देना है। यह बात मायने नहीं रखती कि वह अपने एक्‍स के साथ डांस कर रही हैं। 

दहेज की प्रथा से लड़ने के लिए की गई 'पकड़वा विवाह' की शुरुआत

‘नच बलिये’ सीजन 9 बिलकुल नया है और यह अपने ग्‍लैमरस कंटेंट की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रहा है। यह किसी भी डांस रियलिटी शो के सभी सीजन को पीछे छोड़ रहा है। साथ ही इसे सबसे रोमांचक और दिलचस्‍प आगामी शो माना जा रहा है, क्‍योंकि इस बार इसके कॉन्‍सेप्‍ट में ट्विस्‍ट देखने को मिलेगा। नये ट्रैक के मुताबिक ‘नच बलिये’ 9 में एक्‍स कपल और मौजूदा कपल इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को पाने के लिये मुकाबला करेंगे। ‘नच बलिये’ 9 का प्रसारण 19 जुलाई से हर शनिवार और रविवार, सिर्फ स्‍टारप्‍लस पर किया जायेगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.