Monday, Sep 25, 2023
-->
urvashi rautela big disclosure her secret boyfriend anjsnt

उर्वशी रौतेला ने किया बड़ा खुलासा, तस्वीर शेयर कर बताया अपने Boyfriend का ये सीक्रेट

  • Updated on 7/9/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अपनी तस्वीरों और वीडियो के लिए हमेशा से सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। इस बार वो अपने एक पोस्ट को लेकर खबरों का हिस्सा बन गई हैं। 

हाल ही में उर्वशी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड का एक सीक्रेट बताया। जिसमें उन्होंने लिखा मेरा बॉयफ्रेंड 30 फरवरी की तरह है। उसका कोई अस्तित्व नहीं है। उर्वशी इस तस्वीर में जींस-टॉप में नजर आई। 

राजकुमार राव अभिनीत जी5 की 'ओमेर्टा' 25 जुलाई को होगी रिलीज!

गौतम गुलाटी के साथ फेरे लेते दिखी उर्वशी
 वहीं बिग बॉस सीजन 8 के विनर रह चुके  गौतम गुलाटी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वो शादी के जोड़े में उर्वशी रौतेला के साथ नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं इन तस्वीरों में एक तस्वीर ऐसी भी है जिसमें गौतम उर्वशी के साथ सात फेरे लेते दिख रहे हैं।अपनी इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए गौतम गुलाटी ने लिखा- शादी मुबारक नहीं बोलोगे ? 

Exclusive: नमित दास ने खोली साइकोलॉजिकल थ्रिलर माफिया की परतें

फैंस को पसंद आई तस्वीर
उनकी इन तस्वीरों के पर अब कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। जिसमें से एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मेरी तो सांसे ही थम गईं है। दूसरे ने लिखा- ये तेरी आंखे झुकी झुकी , चेहरा खिला खिला।आपको बता दें कि दुल्हन बनी उर्वशी ने मरून कलर का लहंगा, मांग टीका, बड़ी सी नथ और हैवी नेकलेस पहना है। उनका ये लुक सोशल फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

comments

.
.
.
.
.