Friday, Sep 29, 2023
-->
urvashi rautela wear a mask of 3 crore shared video on instagram jsrwnt

उर्वशी रौतेला ने पहना 3 करोड़ का डायमंड मास्क, देखें VIDEO

  • Updated on 4/10/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपने फैशन स्टेटस और ग्लैमर के चलते चर्चा में बनीं रहती हैं। वैसे वे अपनी महंगी महंगी डिजाइनर ड्रेसेज के चलते सुर्खियों में छाईं रहती हैं। उर्वशी का स्टाइल और फैशन सेंस काफी अलग है। चाहे इसके लिए उन्हें लाखों खर्च करने पड़े। फिलहाल उवर्शी ने ऐसा मास्क पहना जिसकी वजह से वे चर्चा में हैं और इसकी कीमत हैरान कर देने वाली है।

उर्वशी 3 करोड़ का मास्क पहनने को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं। दरअसल उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में उर्वशी ने डायमंड मास्क पहना हुआ है। उर्वशी के इस फेस मास्क की कीमत 3 करोड़ रूपए है।

इस फिल्म में आएंगी नजर
उर्वशी, जोसफ डी सामी और जेराल्ड अरोकिअम की निर्देशन में बन रही sci-fi फिल्म में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म तमिल, कनाडा, तेलुगु, हिंदी, और मलयालम में रिलीज होने वाली है तो वही इस फिल्म से उर्वशी रौतेला अपनी तमिल डेब्यू करने जा रही है। हालही में उर्वशी रौतेला म्यूजिक एल्बम 'एक लड़की भीगी भागी सी' में नजर आई थी, जो दर्शकों को बहुत पसंद आई है।

उर्वशी ने साइन की तीन फिल्में
उर्वशी रौतेला की प्रोजेक्ट्स की बात करे तो उन्होंने जिओ स्टूडियोज के साथ ३ फिल्मे साइन की है, जिसमे से 'इंस्पेक्टर अविनाश' जो की एक बायोपिक है। इसके अल्हवा ब्लैक रोज, थिरुतु पायल २, गुरु रंधावा के साथ म्यूजिक एल्बम "मर जायेंगे' जल्द ही रिलीज होने वाली है तो वही दूसरी ओर उर्वशी रौतेला एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट 'वर्सस' में एजिप्सिअन सिंगर और एक्टर मोहद रमदान के साथ नजर आने वाली है।

उर्वशी का स्टाइल है लाजवाब
जब वह  दुबई की सड़कों पर घूम रही होती है तब भी उनकी स्टाइल लाजवाब होती है, तो यक़ीनन आमतौर पर भी उनका स्टाइल स्टेटमेंट कमाल ही होता है। चाहे ऊँट की सवारी के लिए एक सेक्सी लंबा गाउन पहनना हो या कुछ लाजवाब फ्रॉक। वह जहां भी जाती है निश्चित रूप से अच्छी तस्वीरें क्लिक कराती है। 

आपको बता दें कि उर्वशी रौतेला को आखिरी बार एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में देखा गया था जिसका नाम वर्जिन भानुप्रिया था। इसमें गौतम गुलाटी और अर्चना पूरन सिंह ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वर्तमान में उर्वशी अपनी आगामी तेलुगु फिल्म "ब्लैक रोज" की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा वे ‘एक लड़की भीगी भागी की’ और ‘तेरी लोड वे’ में जल्द ही दिखाई देंगी। 

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें...

एयरपोर्ट पर मिल्खा सिंह को देखते ही उर्वशी रौतेला ने छूए उनके पैर, वायरल हो रहा Video

24 कैरेट सोने का मेकअप कर अरब फैशन वीक में शोस्टॉपर बनीं उर्वशी रौतेला

नेहा कक्कड़ की शादी में उर्वशी ने पहना इतना महंगा लहंगा कि खरीद सकते हैं आप 1BHK

फैमिली वेकेशन के लिए दुबई पहुंची उर्वशी रौतेला, शेयर की तस्वीर

सुशांत को लेकर उर्वशी ने शेयर किया Video, कहा- मानसिक स्वास्थ्य वाले लोग...

उर्वशी रौतेला ने शुरु की ‘थिरुट्टू पेले 2’ के हिंदी डबिंग

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उर्वशी रौतेला का Hot फिटनेस Video, पुल-अप्स करती आई नजर

उर्वशी रौतेला का सुपर-एडवांस योगा फ्रंट स्प्लिट्स दे रहा फिट रहने की इंस्पिरेशन

उर्वशी रौतेला ने किया बड़ा खुलासा, तस्वीर शेयर कर बताया अपने Boyfriend का ये सीक्रेट

क्या सच में गुपचुप तरीके से उर्वशी रौतेला ने इस शख्स के साथ लिए 7 फेरे! सामने आई तस्वीरें

comments

.
.
.
.
.