Monday, Oct 02, 2023
-->
users trolled mouni roy for lips surgery

लिप सर्जरी कराने पर मौनी रॉय हो रहीं ट्रोल, यूजर्स ने कहा- 'Looking fully plastic'

  • Updated on 9/27/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी की मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni roy) अब बॉलीवुड में भी अपने कदम जमाने में लगी हैं। मौनी बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay kumar) के साथ भी फिल्म 'गोल्ड' (Gold) में नजर आ चुकी हैं। वो नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin siddiqui) के साथ उनकी अगली फिल्म 'बोले चुड़ियां' (bole chudiyan) में नजर आने वाली थीं लेकिन अब इस फिल्म में उनकी जगह एक्ट्रेस तमन्ना (Tamannaah) को ले लिया गया है। जहां मौनी बॉलीवुड में फेमस हो रही हैं वहीं उनके फैंस उनकी एक बात से बैहत खफा नजर आ रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

My favourite place today .... 💙 . . . @discoversoneva @avivaswimwear @avivabidapa

A post shared by mon (@imouniroy) on Sep 26, 2019 at 8:00am PDT

मौनी रॉय की गाड़ी पर गिरा पत्थर, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा- 'बाल-बाल बची जान'

एक बार फिर मौनी आईं सुर्खियों में
मौनी इस 28 तारीख को अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रही हैं। वहीं हाल ही में उनका एक डांस वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। जिसके चलते वो सुर्खियों में आ गई थीं। वहीं अब एक और वजह सामने आई है जिसके चलते मौनी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं।

फिल्म देखने की उत्सुकता को बढ़ाता है 'मेड इन चाइना' का मजेदार Trailer

प्लास्टिक सर्जरी के कारण हुईं ट्रोल
दरअसल, कुछ दिनों पहले ही मौनी रॉय की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। इन तस्वीरों में उनके होठ काफी सूजे हुए नजर आ रहे थे। मौनी की ये तस्वीर देख यूजर्स नें तुरंत उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

राजकुमार राव की फिल्म made in china का मोशन पोस्टर हुआ जारी

कहा- मेकअप की दुकान
यूजर्स मौनी की तस्वीर को देख उन पर प्लास्टिक सर्जरी का आरोप लगाने लगे। यही नहीं कई सारे भद्दे कमेंट्स भी उनकी इस तस्वीर पर किए गए हैं। एक यूजर ने कहा, "यार, बेहद ज्यादा मेकअप और प्लास्टिक है"। वहीं एक ने कहा, "Looking fully plastic"। 

इन एक्ट्रेस के साथ गंदी हरकत करने पर अक्षय कुमार हुए ट्रोल, यूजर्स ने कहा 'हवस का देवता'!

साथ ही एक अन्य यूजर ने लिखा, "मुझे नहीं पता आजकल की इन एक्ट्रेसेस को हो क्या गया है। अच्छे भले फेस को बर्बाद करने में लगी हैं। इनके पास दिमाग नहीं है क्या, इनको खूबसूरती के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए"।

'मेड इन चाइना' का दूसरा पोस्टर हुआ रिलीज, इस दिवाली फूटेगा पटाखा

राखी सावंत से कर रहे हैं कंपेयर
वहीं यूर्जस के इन आरोपों पर मौनी का कहना था कि उन्होंने लिप सर्जरी नहीं कराई है। लेकिन फिर भी उन्हें सोशल मीडिया पर इस तरह से ट्रोल किया जा रहा है। कई यूजर्स तो उन्हें अगली राखी सावंत भी बता रहे हैं।


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.