Wednesday, Dec 06, 2023
-->
utkarsh-sharma-movie-genius-trolled-by-pakistan-twitter-users

गलत सीन को लेकर फिल्म का पाकिस्तानियों ने उड़ाया मजाक, कहा- 'गूगल पर सर्च कर लेते'

  • Updated on 9/20/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' में उनके बेटे का रोल निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा ने कुछ समय पहले ही फिल्म 'जीनियस' के जरिए बॉलीवुड में की डेब्‍यू किया है। यह एक एक्‍शन फ‍िल्‍म थी, जो बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नही दिखा पाई। अब इस फिल्म को पाकिस्‍तान में रिलीज किया गया है, जहां इसका काफी मजाक उड़ाया जा रहा है। फिल्म में दिखाए गए एक सीन को लेकर पाकिस्‍तान में सोशल मीडिया पर इसे काफी ट्रोल किया जा रहा है।

#BiggBoss12 Day3: पहले नॉमिनेशन के बाद बिगड़ा घर का माहौल

दरअसल इस सीन में पाकिस्‍तान के आई टी पार्क के एक टावर को ISI का हेडक्वार्टर बना कर दिखाया गया है, जो कि पूरी तरह से गलत है। अब इस बड़ी गलती के लिए मेकर्स को कई बाते सुनाई जा रही है। फिल्‍म के फैक्ट्स के साथ इतनी बड़ी छेड़छाड़ करने पर लोग फिल्‍म के निर्माता को सलाह दे रहे हैं कि ये सब दिखाने से पहले कम से कम गूगल पर सर्च तो कर लेते।

फिल्म के सीन में इस्लामाबाद के जिस आरफा करीम टॉवर को ISI का हेडक्वार्टर बताया गया है, असल में वो इस्लामाबाद में नहीं बल्‍कि लाहौर में मौजूद है। सोशल मीडिया पर फिल्‍म की एक वीडियो क्लिप भी शेयर की गई है। यहां देखें वीडियो।

बता दें, जीनियस एक एक्‍शन फिल्‍म है जिसे गदर को डायरेक्‍ट करने वाले अनिल शर्मा ने ही डायरेक्‍ट की है। उन्‍होंने अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को इस फिल्‍म से बॉलीवुड में डेब्‍यू करवाया है।

फिल्म की कहानी में एक्शन के साथ लव का तड़का लगाने की कोशिश की गई है। फिल्म में मथुरा की लोकेशन भी देखने को मिलेगी।वासुदेव शास्त्री (उत्कर्ष शर्मा) मथुरा का रहने वाला है। फिल्म की कहानी बेहद सिंपल है। वासुदेव शास्त्री कैसे पढ़ाई-लिखाई के बाद भारतीय सुरक्षा के लिए रॉ में काम करने लगता है और फिर उसे कॉलेज की दोस्त नंदिनी (इशिता चौहान) से प्यार हो जाता है। इस बीच वासुदेव का सामना देश के दुश्मन एमआरएस (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) से होता है। जब एमआरएस की एंट्री होती है तब कहानी में टर्न एंड ट्विस्ट आते हैं। फिल्म की कहानी अब इन्हीं दोनों की लड़ाई पर आगे चलती है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.