Thursday, Jun 01, 2023
-->
vamika gabbi as ''''nilofer qureshi'''' is seen in the new poster of jubilee

जुबली के नए पोस्टर में वामिका गब्बी बनीं 'निलोफर कुरैशी' की दिखी झलक

  • Updated on 3/22/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बहुप्रतीक्षित अपकमिंग सीरीज जुबली अपने जारी पोस्टरों के साथ दर्शकों का खूब ध्यान खींच रहा है। आज प्राइम वीडियो ने इसका एक और नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें वामिका गब्बी को 'निलोफर कुरैशी' के रूप में दिखाया गया हैं। लखनऊ से सपनों के शहर में अपना रास्ता बनाते हुए, नीलोफर दुनिया को जीतना चाहती है और एक बड़ी फिल्म स्टार बनने की अपनी आकांक्षा को पूरा करना चाहती हैं। हालांकि जो बिल्कुल भी आसान राह नही है। 

जुबली विक्रमादित्य मोटवाने द्वारा निर्देशित हैं, जिसे सौमिक सेन ने उनके साथ मिलकर  बनाया है। इस सीरीज में प्रोसेनजीत चटर्जी, अपारशक्ति खुराना, वामिका गब्बी, अदिति राव हैदरी, नंदीश संधू और राम कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। भारत और 240 देशों और क्षेत्रों में प्राइम मेंबर्स 7 अप्रैल को पार्ट 1 (एपिसोड्स 1-5) स्ट्रीम कर सकते हैं, जबकि पार्ट 2(एपिसोड्स 6-10) अगले हफ्ते 14 अप्रैल को जारी होगा।

जुबली प्राइम वीडियो कैटलॉग में हॉलीवुड और बॉलीवुड के हजारों टीवी शोज और फिल्मों में शामिल होगा। इनमें भारतीय निर्मित अमेज़न ओरिजिनल सीरीज और फिल्में जैसे माजा मा, हश हश, क्रैश कोर्स, पंचायत, मॉडर्न लव हैदराबाद, सुजल - द वोर्टेक्स, और कई अन्य शामिल हैं।

comments

.
.
.
.
.