Tuesday, May 30, 2023
-->
varun-and-gf-natasha-marriage-is-the-reason-for-street-dancer-3d-film-postponed

अपनी शादी को लेकर वरुण धवन ने रेमो डिसूजा से किया Request

  • Updated on 6/24/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (varun dhawan) इन दिनों श्रद्धा कपूर (shraddha kapoor) के साथ अपनी आगामी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' (street dancer 3d) में बिजी चल रहे हैं। वहीं हाल ही में खबर आई है कि फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है।

जी हां, वरुण धवन ने मेकर्स को बोलकर फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़वा दिया है। पहले फिल्म 8 नवंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब तारीख को आगे बढ़ाकर इसे 24 जनवरी कर दिया गया है। 

'स्ट्रीट डांसर 3डी' इस वजह से रिलीज डेट बढ़ी आगे 
बता दें कि फिल्म की पोस्टपोन होनी की वजह वरुण और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (natasha dalal) की शादी है। जी हां, लंबे समय से खबरें थी कि दोनों इस साल के अंत में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, दोनों इस साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

 सारा के बाद अब इस एक्ट्रेस के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं सुशांत सिंह राजपूत

वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल की शादी  
वहीं इस बात का खुलासा तो तभी हो गया था जब खुद वरुण धवन ने करण जौहर (karan johar) के चैट शो 'कॉफी विद करण' (koffee with karan) में नडर आए थें। शो के इस दौरान उन्होंने कहा था कि वो इस साल अपनी गर्लफ्रेंड नताशा के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे। 

हाल ही में वरुण ने अपने बिजी शेड्यूल में से थोड़ा वक्त निकाल कर अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (natasha dalal) का बर्थडे सेलिब्रेट किया था। जिसकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया (social media) पर सामने आई थी। इन तस्वीरों में वरुण और नताशा साथ में काफी क्यूट लग रहे हैं। वहीं किसी एक तस्वीर में नताशा अपना बर्थडे केक काट रही हैं तो वहीं दूसरी फोटो में वरुण उन्हें किस करते कर रहे हैं।

 'मेंटल है क्या' का देखें ये mysterious मोशन पोस्टर

Navodayatimes

कुली नं1 का रीमेक 
वरुण के वर्फफ्रंट की बात करें तो इसके अलावा वरुण बहुत जल्द सारा अली खान के साथ सुपरहिट फिल्म कुली नं1 (coolie no.1) के रीमेक में नजर आने वाले हैं। रीमेक को उनके पिता डेविड धवन (david dhawan) ही डायरेक्ट कर रहे हैं। बता दें कि 'कुली नं1' भी डेविड धवन ने ही डायरेक्ट की थी गोविंदा और करिश्मा कपूर लीड एक्टर्स थे।  

हिमाचल की खूबसूरत वादियों में नदी किनारे Coffe का लुफ्त उठाते दिखे कार्तिक-सारा

'कलंक' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 
बता दें कि वरुण की फिल्म 'कलंक' (kalank) लोगों की उम्मीदों पर खड़ी नहीं उतरी पाई। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (box office collection) की बात करें तो इतने बड़े स्टार कास्ट होने के बावजूद भी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। 150 करोड़ के बजट में फिल्म 100 करोड़ भी कमा नहीं पाई। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.