Sunday, Dec 10, 2023
-->
varun dhawan and sara new look from coolie no.1

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है सारा और वरुण की ये cute तस्वीर

  • Updated on 1/3/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। इन दिनों वरुण धवन (varun dhawan) और सारा अली खान (sara ali khan) अपनी आगामी फिल्म कुली नं1 (coolie no1) की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। वहीं आए दिन फिल्म से कोई ना कोई अपडेस्ट्स आती रहती हैं। हाल ही में फिल्म से वरुण और सारा नया लुक जारी किया गया जिसमें दोनों की जोड़ी लाजवाब लग रही हैं।

 'कुली नंबर 1' में वरुण-सारा के साथ जुड़ा इस एक्टर का नाम, कुछ ऐसा होगा किरदार

इस तस्वीर में दोनों ने व्हाइट कलर का आफटफिट पहना है और वरुण ने सारा को गोदी में उठाया हुआ है। दोनों इस आउटफिट में बेहद क्यूट लग रहे हैं। वहीं फैंस भी उनके इस तस्वीर को बेहद पसंद कर रहे हैं। 

वहीं कुछ दिन पहले खबर आई थी कि फिल्म में जावेद जाफरी (Javed Jaffrey) भी नजर आने वाले हैं। जी हां, फिल्म में जावेद एक कॉमिक रोल में नजर आएंगे। 

ब्रेकअप की खबरों के बीच सारा और कार्तिक को साथ में किया गया स्पॉट

ये है सारा की अपकमिंग फिल्में
वहीं सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो 'लव आजकल 2' के अलावा इन दिनों उनकी झोली में कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं। इसी बीच खबर आई थी कि एक और दमदार प्रोजेट उनके हाथ लगा है।

जी हां, सारा अब साउथ के सुपरस्टार धनुष (dhanush) के साथ 'रांझणा' के सीक्वेंस नजर आने वाली हैं। बता दें कि इस फिल्म को आनंद एल राय (Aanand L Rai) डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके अलावा वो इन दिनों वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर.1' की शूटिंग में बिजी चल रही हैं। 

ये है वरुण की अपकमिंग फिल्में

वरुण के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस फिल्म के अलावा वो बहुत जल्द  'स्ट्रीट डांसर 3डी' (street dancer 3d)  में नजर आने वाले हैं जिसमें उनके अपोजिट द्धा कपूर (shraddha kapoor)  दिखाई देंगी। 

आपको बता दें 'स्ट्रीट डांसर 3डी' 'एबीसीडी' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों फिल्मों को काफी पसंद किया गया था। ऐसे में दर्शक इस पार्ट का बेसब्री से इंताजार कर रहे हैं। फिल्म को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है जोकि 24 जनवरी 2020 को रिलीज हो रही है। 

इस दिलकश अंदाज में वरुण के साथ नजर आईं नोरा फतेही, देखें Video

ट्रेलर
वहीं फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो ट्रेलर बेहद जबरदस्त है। बता दें फिल्म के ट्रेलर (trailer) को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया है। फिल्म के ट्रेलर में डांस भरपूर है। फिल्म में वरुण धवन हिंदुस्तानी हैं और वहीं श्रद्धा कपूर पाकिस्तानी हैं। प्रभुदेवा के आइकॉनिक सॉन्ग 'मुकाबला' को भी एक बार फिर रीक्रिएट किया गया है। वहीं फिल्म में नोरा और प्रभुदेवा का भी इंप्रेसिव लुक देखने को मिल रहा है।

comments

.
.
.
.
.