Monday, Dec 11, 2023
-->
varun-dhawan-and-shraddha-kapoor-dance-video-viral-from-abcd3

Video: लंदन की गलियों में वरुण संग श्रद्धा ने किया ये जबरदस्त डांस

  • Updated on 3/2/2019

नई दिल्ली/टीम डिडिटल। रेमो डिसूजा की आगामी फिल्म ‘abcd 3’ की शूटिंग शुरु कर दी गई है जोकि लंदन में हो रही है। वहीं जबसे फिल्म की घोषणा की गई है वरुण धवन और श्रद्धा कपूर सोशल मीडिया पर आए दिन फिल्म से जुड़ी अपडेट देते आ रहे हैं। वहीं हाल ही में वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो और श्रद्धा लंदन की गलियों में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। जी हां, दोनों का ये वीडियो सोशल मीडियो पर खूब वायरल हो रहा है। 

सूत्रों के मुताबिक पहले इस फिल्म में कैटरीना कैफ को कास्ट किया गया था लेकिन बाद में उन्हें श्रद्धा कपूर ने रिप्लेस कर दिया गया। हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि कैटरीन ने फिल्म को छोड़ा था या मेकर्स ने कैटरीना को रिप्लेस किया। 

B'day Special: टाइगर श्रॉफ ने की थी आमिर खान की बॉडी बनवाने में मदद

फिल्म की बात करें तो फिल्म में श्रद्धा एक प्रोफेशनल डांसर के किरदार में नजर आएंगी। वहीं वरुण एक पंजाबी लड़के का रोल निभाते दिखाई देंगे जिसकी परवरिश लंदन में होती है। इस फिल्म को भूषण कुमार, कृषण कुमार और लिजेल डिसूजा मिलकर प्रोड्यूस करने वाले हैं।

वहीं  फिल्म में वरुण धवन के अपोजिट श्रद्धा कपूर को साइन किया गया। वहीं हाल ही में ‘abcd 3’ को लेकर खबर आई थी कि फिल्म में एक इंटरनेशनल डांसर की भी जरूरत है जिसकी खोज जारी थी। जिसके बाद खबर आई कि फिल्म के मेकर्स की यह खोज पूरी हो गई है और इंटरनेशनल डांसर के तौर पर नोरा फतेही को फाइनल कर लिया गया है।

 जब मुंबई की स्लम से प्रभावित हुई 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' की टीम

आपको बता दें कि श्रद्धा ने खुद सोशल मीडिया पर इस फिल्म का आधिकारिक तौर पर ऐलान किया था। उन्होंने लिखा था कि ‘मैं रेमो सर, प्रभुदेवा सर और वरुण के साथ दोबारा से फिल्म में काम करने के लिए उत्साहित हूं। ये भूषण जी की वजह से संभव हो पाया है जिन्होंने मुझ पर दोबारा से भरोसा किया। इस फिल्म में बहुत सारी मेहनत लगने वाली है।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.