Saturday, Sep 30, 2023
-->
varun-dhawan-arun-khetarpal-biopic

सबसे कम उम्र में परमवीर चक्र जीतने वाले अरुण खेत्रपाल पर बनेगी फिल्‍म, वरुण निभाएंगे अहम किरदार

  • Updated on 10/14/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (varun dhawan) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'कुली नं.1' (coolie no.1) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वहीं हाल ही में वरुण के हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है। बता दें जल्द ही वरुण सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल (Arun Khetarpal) के जीवन पर बन रही बॉयोपिक में नजर आएंगे। 

इस बॉयोपिक को लेकर वरुण का कहना है कि ये फिल्म उनके जीवन में काफी महत्व रखती है। वरुण का कहना है कि इस फिल्म में सिपाही का किरदार निभाना उनके लिए बेहद खुशी की बात है। उनका हमेशा से ही एक सिपाही का किरदार निभाने का सपना रहा है। 

देखें वरुण धवन का 'तुम तो ठहरे परदेसी' पर फनी डांस, ट्रेनर को भी नचवाया

वरुण ने आगे ये भी कहा है कि हम इस फिल्म के जरिए दर्शकों तक अरुण खेत्रपाल की ये कहानी को पहुंचाना चाहते हैं। इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन करेंगे और दिनेश विजान इस फिल्म के निर्माता हैं। 

ये होंगे वरुण के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स 
वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अपनी आगामी फिल्म 'कुली नं.1' (coolie no.1) में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान (sara ali khan) भी नजर आएंगी।  फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा कर हाल ही में दोनों बैंकॉक से वापस लौटे हैं। वहीं अब दोनों फिल्म के एक गाने के लिए रिहर्सल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इनकी एक वीडियो खूब वायरल हो रही है जिसमें दोनों फिल्म के किसी सॉन्ग पर रिहर्सल करते हुए नजर आ रहे हैं।

विक्की कौशल के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए वरुण धवन, Video हुआ वायरल

सेट पर लगी थी आग
वहीं कुछ दिन पहले खबर आई थी कि सेट पर आग लग गई थी। जी हां, मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्मिस्तान स्टूडियो में रात के करीब 12.30 बजे सेट पर भीषण आग लग गई थी। सूत्रों के मुताबिक इस हादसे के वक्त सेट पर 15 वर्कर्स मौजूद थे जिन्होंने किसी तरह आग को बुझाया। वहीं उन्होंने उसी वक्त फायर ब्रिगेड और पुलिस को कॉल भी किया।

'कुली न.1' के सेट पर लगी भीषण आग, हादसे के वक्त 15 वर्कर्स थे मौजूद

किन चीजों का हुआ नुकसान
हालांकि फायर ब्रिगेड के आने से आग बुझ चुकि थी। लोकिन अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि आखिर आग कैसे लगी और ना ही इस बात की जानकारी मिल पाई थी कि सेट पर किन चीजों का नुकसान हुआ। बता दें कि इस फिल्म को वरुण के पिता डेविड धवन (david dhawan) डायरेक्ट कर रहे हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.