Sunday, Oct 01, 2023
-->
varun dhawan dancing oh his song on the set of bhediya sosnnt

'भेड़िया' के सेट पर Varun ने जमकर लगाए ठुमके, कृति से कही अपने दिल की बात

  • Updated on 4/20/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) अपनी अपकमिंग फिल्म 'भेड़िया' (bhediya) की शूटिंग को लेकर काफी व्यस्थ चल रहे हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर (bhediya teaser) जारी किया गया था जिसे दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिला। 

रिलीज हुआ 'भेड़िया' का डरावना Teaser, कृति सेनन और वरुण धवन जोड़ी आएगी नजर

कृति से कही अपने दिल की बात
वहीं इस वक्त अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के जीरो में फिल्म की शूटिंग चल रही है। इसी बीच कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वरुण के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने इस शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है।

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि 'भेड़िया के लिए जीरो में मेरी शूटिंग की समाप्ति। दिलवाले से लेकर भेड़िया और सभी के बीच दोस्ती के सालों में, हम एक लंबा सफर तय कर चुके हैं, वरूण मैं तुमको मिस करने वाली हूं। हमारे पैक के कप्तान। बाय बाय जीरो।'

वहीं वरुण ने भी कृति के साथ एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया जहां उन्होंने एक्ट्रेस की जमकर तरीफ की। वरुण ने लिखा कि "क्या लगती है, हई रब्बा। बहुत मजा आया आपके साथ। भेड़िया की शूटिंग समाप्त। अब हम जीरो को बाय कह रहे हैं। दोनों को मिस करूंगा।' 

अरुणाचल प्रदेश के इस बच्चे पर अपना दिल हार बैठे Varun Dhawan, वायरल हुआ वीडियो

'भेड़िया' के सेट पर Varun ने जमकर लगाए ठुमके
इसके अलावा सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से वरुण का एक वीडियो सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक्टर अपने ही गाने 'बद्री की दुल्हनिया' पर जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

वहीं बता दें कि भेड़िया का टीजर (bhediya teaser) बेहद खौफनाक है। 38 सेकेंड के इस टीजर में एक शख्स भेड़िए के रुप में तब्दील होते हुए दिखाई दे रहा है। वहीं बैकग्राउंड में पूर्णिमा का चांद नजर आ रहा है और काफी डरावना म्यूजिक सुनने को मिल रहा है। फैंस को फिल्म का टीजर को खूब पसंद आया। फिल्म 14 अप्रैल 2022 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि ‘स्त्री’ जैसी फिल्में बनाने वाले मशहूर डायरेक्टर अमर कौशिक फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं जो कि एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी। 

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें... 

7 फिल्मों के साथ कृति सैनॉन के लिए साल 2021 है व्यस्तता भरा 

Sajid की इस फिल्म में साथ नजर आएंगे परिणीति और वरुण, मजेदार है कहानी 

'बच्चन पांडे' से सामने आया Kriti Sanon का पहला लुक, फैंस हुए घायल 

रणबीर नहीं बल्कि इस शादीशुदा एक्टर को Best Kisser मानती हैं आलिया भट्ट 

वरुण की नई नवेली दुल्हन के हाथों में सफेद चूड़ा देख भड़के फैंस, बोले... 

वरुण धवन ने अपनी हथेली पर लिखवाया बीवी का नाम, सामने आई मेंहदी की Photo 

मनीष मल्होत्रा ने वरुण- नताशा की शादी की नई वीडियो की शेयर

comments

.
.
.
.
.