Thursday, Mar 30, 2023
-->
varun-dhawan-flaunts-his-editing-skills-as-he-creates-a-stormy-background

वरुण धवन के इस Talent की ये दो एक्ट्रेसेस हैं दीवानी, किया ये कमेंट

  • Updated on 9/12/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर कहे जाने वाले वरुण धवन (varun dhawan) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जोकि अब चर्चा का विषय बन गई है। वरुण ने इस तस्वीर को शयेर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि 'मैं अपनी एडिटिंग स्किल्स से प्रभावित हूं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

⛈ Im really impressed with my edit skills

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on Sep 11, 2019 at 1:12am PDT

वरुण के इस टैलेंट की ये एक्ट्रेसेस है दीवानी
दरअसल वरुण ने अपनी एक तस्वीर को एडिट करने उसे मोशन फोटो बना दिया है जिसे काफी लोग पसंद कर रहे हैं। वहीं उनकी इस टैलेंट से प्रभावित सोफी चौधरी और किम शर्मा ने उनके इस पोस्ट पर कमेंट किया है। किम ने लिखा कि 'प्लीज मेरा भी फोटो एडिट कर देना' तो वहीं सोफी ने कहा कि 'मैं अपनी वॉटरफॉल वाली तस्वीर भेज रही हूं। प्लीज एडिट कर देना।'

'कुली न.1' के सेट पर लगी भीषण आग, हादसे के वक्त 15 वर्कर्स थे मौजूद

सेट पर लगी आग
वहीं हाल ही में खबर आई है कि सेट पर आग लग गई। जी हां, मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्मिस्तान स्टूडियो में रात के करीब 12.30 बजे सेट पर भीषण आग लग गई। सूत्रों के मुताबिक इस हादसे के वक्त सेट पर 15 वर्कर्स मौजूद थे जिन्होंने किसी तरह आग को बुझाया। वहीं उन्होंने उसी वक्त फायर ब्रिगेड और पुलिस को कॉल भी किया।

'छिछोरे' की स्क्रिनिंग में पहुंचे कई बॉलीवुड सितारे, वरुण धवन ने बताई कैसी है फिल्म

किन चीजों का हुआ नुकसान
हालांकि फायर ब्रिगेड के आने से आग बुझ चुकि थी। लोकिन अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि आखिर आग कैसे लगी और ना ही इस बात की जानकारी मिल पाई है कि सेट पर किन चीजों का नुकसान हुआ। बता दें कि इस फिल्म को वरुण के पिता डेविड धवन (david dhawan) डायरेक्ट कर रहे हैं। 

आबू धाबी में UFC फाइट एंन्जॉय करते दिखे वरुण धवन, सामने आया Video

फिल्म में नहीं होगा प्लास्टिक का इस्तेमाल
वहीं कुछ दिन पहले खबर आई थी कि ये बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म होगी जिसमें प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया गया है। जी हां, इस फिल्म में प्लास्टिक से बनी कोई भी चीज का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा जोकि वाकई में काबिले तारीफ है।

comments

.
.
.
.
.