Tuesday, Mar 21, 2023
-->
varun-dhawan-made-a-big-disclosure-sara-ali-khan-will-be-seen-in-ae-watan-mere-watan

वरूण धवन ने किया बड़ा खुलासा, प्राइम की मूवी 'ऐ वतन मेरे वतन' में सारा अली खान लीड रोल में आएंगी न

  • Updated on 10/5/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्राइम वीडियो ने फैन्स और दर्शकों से किए अपने वादे को पूरा करते हुए अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर 'नेवर हर्ड बिफोर' अपडेट के साथ, सुपर-फैन और #PrimeBae वरुण धवन ने खुलासा किया कि सारा अली खान अपकमिंग अमेज़न ओरिजिनल मूवी, ऐ वतन मेरे वतन, में लीड में है जो इसी महीने फ्लोर पर जाएगी।
 
वरुण ने अपने सिगनेचर स्टाइल में खुलासा किया कि सारा अली खान 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन की पृष्ठभूमि पर सेट एक काल्पनिक कहानी में एक बहादुर, शेर-दिल स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका निभाएंगी। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक थ्रिलर ड्रामा, ऐ वतन मेरे वतन को दरब फारूकी और कन्नन अय्यर द्वारा लिखा गया है। धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन, फिल्म का निर्माण करण जौहर और अपूर्व मेहता द्वारा किया जा रहा है, जिसमें सोमेन मिश्रा सह-निर्माता के रूप में काम कर रहे हैं और इसे कन्नन अय्यर द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। अमेज़न ओरिजिनल मूवी रिलीज़ होने पर 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम सदस्यों के लिए उपलब्ध होगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.