Friday, Jun 02, 2023
-->
varun dhawan mom karuna dhawan gives mahurat clap for collie no1

'कुली नं1' के रीमेक की शूटिंग शुरू होने से पहले वरुण की मां ने दिया मुहूर्त क्लैप

  • Updated on 8/10/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन  (varun dhawan) इन दिनों कई बड़े प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' (street dancer 3d) की शूटिंग पूरी की है। वहीं अब उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ फिल्म 'कुली नंबर 1' (Coolie No.1) के रीमेक की शूटिंग शुरू कर दी है जोकि बैंकोक में शूट हो रही है। 

14 साल पहले कुछ ऐसी दिखती थीं कैटरीना कैफ, यूजर्स ने दिए ऐसे Reaction

सेट से सामने आई पहली तस्वीर 
इसी बाच फिल्म के मेकर्स ने सेट से पहली तस्वीर शेयर की है जोकि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वरुण धवन की मां करुणा धवन ने फिल्म की शूटिंग के लिए मुहूर्त क्लैप देती हुईं नजर आ रही हैं। बता दें कि इस फिल्म को भी वरुण के पिता डेविड धवन ही डायरेक्ट कर रहे हैं जोकि उस समय की सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। 

विक्की कौशल ने नेशनल अवार्ड देश के जवानों को किया समर्पित\

'मैं तो रस्ते से जा रहा था' गाना होगा रीक्रिएट
वहीं कुछ दिन पहले फिल्म के मेकर्स ने एक बात का खुलासा किया था कि फिल्म के रीमेक में गोविंदा और करिश्मा कपूर के गाने 'मैं तो रस्ते से जा रहा था' रीक्रिएट किया जाएगा। बता दें खबरों के मुताबिक ये भी पता चला है कि "मैं तो रस्ते से जा रहा था का नया वर्जन तनिष्क बागची कंपोज करेंगे। इस सॉन्ग को रिमिक्स फ्लेवर दिया जाएगा।' 

वहीं इस फिल्म में लीड रोल निभा चुके गोविंदा से जब इसके बारे में पूछा गया तो उनका कुछ अजीब ही रिएक्शन सामने आया।

'उरी' को लेकर उठ रहे हैं सवाल, लोगों ने कहा-आखिर फिल्म को क्यों मिले नेशनल अवार्ड

कुली नं1 के रीमेक पर भड़के गोविंदा 
जब गोविंदा ने सवाल सुना तो उनके हाव भाव ही बदल गएं। पहले तो उन्होंने इस सवाल को नजरअंदाज किया। लेकिन बाद में उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि यहां किसी और फिल्म की पब्लिसिटी ना हो तो अच्छा ही होगा। अब गोविंदा के ऐसे बयान से तो ये साफ है कि फिल्म के सीक्वल बनने की खबर पर खुश नहीं हैं। वो नहीं चाहते कि उनकी हिट फिल्मों का रीमेक उनके बिना बने।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.