Sunday, Dec 10, 2023
-->
varun dhawan natasha dalal going to marry in january 2021 at alibaug jsrwnt

इसी महीने शादी करने वाले हैं वरुण-नताशा, अलीबाग में होटल किया बुक, पढ़ें कितने मेहमान होंगे शामिल

  • Updated on 1/13/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। विराट कोहली (virat kohli) और अनुष्का शर्मा (anushka sharma) के घर जबसे नन्हीं परी आई है तभी से बॉलीवुड में खुशियों का माहौल तो बना ही हुआ है। इसके बाद एक और गुड न्यूज सामने आ रही है।जी हां यह खबर वरुण धवन (varun dhawan) और नताशा दलाल (natasha dalal) की शादी से जुड़ी खबर है।

दोनों इसी महीने अलीबाग में शादी करने वाले हैं। इस शादी के लिए परिवार वालों ने एक फाइव स्टार होटल बुक किया है और शादी में सिर्फ 200 खास मेहमान ही बुलाए गए हैं। वरुण-नताशा पिछले साल मई में शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से उनकी शादी पोस्टपोन हो गई थी।

बचपन के दोस्त हैं वरुण-नताशा
वरुण धवन ने एक रेडियो शो के दौरान बताया था कि वे पहली बार नताशा से जब मिले थे तब वे छठी कक्षा में थे। लेकिन हम तब से डेटिंग नहीं कर रहे हैं। हम 11वीं या 12वीं क्लास तक बहुत अच्छे दोस्त थे। उसके बाद ही वरुण ने नताशा को डेट करना शुरू किया था। वरुण ने इस रेडियो में ये भी बताया था- 'उसने मुझे तीन-चार बार रिजेक्ट कर दिया था, लेकिन मैंने फिर भी उम्मीद नहीं छोड़ी थी'।

नताशा ने रखा था पहला करवा चौथ
पिछले साल नवंबर में नताशा दलाल ने पहली बार करवा चौथ का व्रत रखा था। इस दौरान की उनकी फोटो सामने आई थी। वे अपनी सास करुणा के साथ करवा चौथ सेलिब्रेशन में पहुंची थीं। वे लाल जोड़े में सुनीता कपूर के घर होने वाले सेलिब्रेशन में नजर आई थीं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Maheep Kapoor (@maheepkapoor)

चोरी चुपके की थी सगाई
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि पिछले साल चोरी चुपके वरुण धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से सगाई कर ली थी। उन्होंने अपनी सगाई की खबरों को इसलिए प्राइवेट रखा क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि ये बात मीडिया में सामने आए।

वरुण धवन की पिता के साथ गोवा के बीच पर दिखी बेहद प्यारी बॉन्डिंग, देखें Photo

करण जौहर के शो में किया खुलासा
'कॉफी विद करण' में अपने रिलेशन के बारे में बात करते हुए वरुण ने कहा था कि 'मैं नताशा को डेट कर रहा हूं। इस जवाब पर करण ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'जिस दिन तुम्हारी शादी होगी, वह मेरे लिए बहुत इमोशनल पल होगा। मुझे लगेगा जैसे मैं अपना बेटा खो रहा हूं, उस दिन मैं 'कभी खुशी कभी गम' का थीम सॉन्ग 'मेरी सासों में तू हैं समाया' गाऊंगा। मैं और डेविड जी अपने हाथ में आरती की प्लेट भी लिए खड़े रहेंगे।' 

Exclusive Interview : फुल फैमिली एंटरटेनर है वरुण और सारा की 'कुली नंबर 1'

हालिया रिलीज 'कुली नं 1' को मिले निगेटिव रिव्यूज

वरुण धवन (varun dhawan) और सारा अली खान (sara ali khan) की हालिया रिलीज फिल्म 'कुली नं 1' (Coolie No 1) को दर्शकों की तरफ से अच्छे रिव्यूज नहीं मिले हैं। इस फिल्म को वरुण धवन के करियर की सबसे कमजोर फिल्म बताया गया। खास बात ये है कि निगेटिव रिव्यूज के बावजूद भी 'कुली नं 1' ने एक बड़ा ओटीटी रिकॉर्ड बनाया है। 'कुली नं 1' साल 2020 में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली अमेजन प्राइम वीडियो फिल्म भी है। खबरों के अनुसार यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर देखी गई सबसे बड़ी अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Primve Video) फिल्म है, जिसे 3700 शहरों के दर्शकों ने पहले वीकेंड में देखा है। 

क्या मई में शादी के बंधन में बंध जाएंगे वरुण धवन और नताशा?

वरुण इन फिल्मों में आएंगे नजर 
वरुण जुग जुग जियो, परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल की बायोपिक 'इक्कीस' में नजर आएंगे। इक्कीस का डायरेक्शन बदलापुर के डारेक्टर श्रीराम राघवन कर रहे हैं।

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें...

Coolie no.1 - वरुण की वजह से जब डेविड धवन से सारा की लगाई थी क्लास

Coolie No.1 का मजेदार है ट्रेलर, गोविंदा-करिश्मा के गाने पर धमाल मचाते दिखे वरुण-सारा

साउथ के इस एक्टर के साथ सारा ने किया जमकर Workout, वीडियो हो रहा वायरल

जब सारा ने करीना को कहा था आंटी तो गुस्से से लाल हो गए थे सैफ अली खान

रिलीज हुआ वरुण धवन की फिल्म कुली नं-1 का Song 'तेरी भाभी', दर्शकों का आया ऐसा Reaction 

अपनी दादी शर्मिला को इस नाम से बुलाती हैं सारा, कोरोना काल में सेलिब्रेट किया Birthday

जब सारा ने करीना को कहा था आंटी तो गुस्से से लाल हो गए थे सैफ अली खान

पोती सारा की फिल्म से खुश शर्म‍िला टैगोर ने अमृता सिंह को किया मेसेज 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.