Thursday, Sep 28, 2023
-->
varun dhawan natasha dalal unseen photos from roka ceremony jsrwnt

शादी से ज्यादा खूबसूरत रोके में लगे वरुण-नताशा, देखें Unseen Pictures

  • Updated on 1/27/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (varun dhawan) और उनकी बचपन की दोस्त व फैशन डिजाइनर नताशा दलाल (natasha dalal) सात जन्मों के लिए एक दूजे के हो चुके हैं। दोनो ने 24 जनवरी को सात फेरे लिए। तभी से हर दिन दोनों की शादी की नई-नई तस्वीरें खूब वायरल होती रहती हैं। हाल ही में उनके रोका सेरेमनी की फोटोज सामने आईं हैं। 

शादी, हल्दी और मेहंदी की रस्मों की तस्वीरों के बाद अब वरुण- नताशा के रोके की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं। 

वहीं दोनों ने खूब धूम-धड़ाके के साथ शादी की। इसी बीच दोनों के हनीमून की खबरें आ रहीं हैं। सूत्रों के अनुसार, दोनों तुर्की में अपना हनीमून मनाने वाले हैं। वहां समुद्र किनारे स्थित सिरागन पैलेस एक फाइव स्टार होटल है, जहां वे दोनों रुकेंगे। यह होटल दुनिया का सबसे खूबसूरत और महंगे होटल में से एक है। यहां  रूम का किराया 21 हजार से शुरू है और 80 हजार से भी ज्यादा है। यहां पहले भी कई सितारे रुक चुके हैं।

शादी में हिंदी और पंजाबी गानों पर घराती व बारातियों ने जमकर डांस किया। वहीं शादी में बहुत कम लोग शामिल हुए। खबरे हैं कि वरुण धवन अपनी शादी का शानदार रिसेप्शन दो फरवरी को देंगे। यह रिसेप्शन मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में होगा और इसमें पूरे बॉलीवुड को बुलाया जाएगा।

मई में करने वाले थे शादी

वहीं महामारी कोरोना वायरस की वजह से शादी में कम से कम मेहमान शामिल होंगे। वरुण और नताशा चाहते हैं कि शादी का कार्यक्रम में सिर्फ परिवार वाले और करीबी दोस्त ही शामिल हों, इस वजह से उन्होंने कम से कम लोगों को इनवाइट किया गया है। बताया जा रहा है कि शादी में सिर्फ 50 खास मेहमान ही बुलाए गए हैं। वरुण-नताशा पिछले साल मई में शादी करने वाले थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से उनकी शादी पोस्टपोन हो गई थी। 

शादी का जश्न हुआ शुरु, तस्वीरों में देखें- अलीबाग पहुंचे वरुण और नताशा के घरवाले

करण जौहर के शो में किया खुलासा
वहीं बता दें कि दोनों स्कूल के दिनों से एक-दूसरे को जानते हैं। एक इंटरव्यू के दैरान वरुण ने बताया था कि जब वह क्लास 6 में पहली बार नताशा से मिले थे। वहीं 11वीं- 12वीं तक वह अच्छे दोस्ते थे फिर धीरे-धीरे दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया।  'कॉफी विद करण' में अपने रिलेशन के बारे में बात करते हुए वरुण ने कहा था कि 'मैं नताशा को डेट कर रहा हूं। इस जवाब पर करण ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'जिस दिन तुम्हारी शादी होगी, वह मेरे लिए बहुत इमोशनल पल होगा। मुझे लगेगा जैसे मैं अपना बेटा खो रहा हूं, उस दिन मैं 'कभी खुशी कभी गम' का थीम सॉन्ग 'मेरी सासों में तू हैं समाया' गाऊंगा। मैं और डेविड जी अपने हाथ में आरती की प्लेट भी लिए खड़े रहेंगे।' 

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें... 

वरुण-नताशा को बॉलीवुड सितारे कुछ यूं दे रहे बधाईंयां और आशीर्वाद

वरुण-नताशा की ग्रैंड वेडिंग से दुल्हन की सजने संवरने की Video आई सामने

वरुण धवन ने शादी की तस्वीर शेयर कर लिखा- जीवनभर का प्यार ऑफिशियल हो गया

तस्वीरों में देखें, कुछ ऐसे सजा वरुण-नताशा की शादी का मंडप

वरुण धवन ने वेन्यू पर कुछ इस तरह ली धमाकेदार Entry, वीडियो वायरल

शादी का जश्न जारी,वरुण धवन बैचलर पार्टी करते आए नजर

Varun और Natasha की शादी में मोबाइल कैमरे बैन, प्राइवेसी के चलते ढ़का गया पूरा वैन्यू

शादी का जश्न हुआ शुरु, तस्वीरों में देखें- अलीबाग पहुंचे वरुण और नताशा के घरवाले

Pics: इस लग्जरी मैंशन हाउस में 5 दिन चलेगा वरुण की शादी का जश्न, आज होगी चुनरी सेरेमनी

अपने लिए एक आशियाने की खोज में हैं वरुण-नताशा, क्या अक्षय कुमार के बनेंगे पड़ोसी

comments

.
.
.
.
.