Wednesday, Mar 22, 2023
-->
varun dhawan praises film chhichhore

'छिछोरे' की स्क्रिनिंग में पहुंचे कई बॉलीवुड सितारे, वरुण धवन ने बताई कैसी है फिल्म

  • Updated on 9/3/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इस शुक्रवार श्रद्धा कपूर (shraddha kapoor) और सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) की फिल्म ‘छिछोरे’ (Chhichhore) रिलीज होने वाली है। वहीं रिलीज से पहले बॉलीवुड सितारों के लिए मुंबई में स्पेशल स्क्रिनिंग रखी गई जहां तमामा सेलेब्स पहुंचे। वहीं फिल्म देखने के बाद कई सेलेब्स सोशल मीडिया (social media) पर फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

वरुण ने की जमकर तारीफ
ऐसे में श्रद्धा कपूर के को-स्टार वरुण धवन (varun dhawan) ने भी ट्वीट कर लिखा कि 'क्या फिल्म बनाई है नितेश तिवारी, बहुत ही खूबसूरत मैसेज दिया है। इस फिल्म को देखने आप सभी अपने ग्रुप के साथ जाएं।'

वहीं रिया चक्रवर्ती (rhea chakraborty) ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि 'लंबे समय बाद ऐसी शानदार फिल्म देखने को मिली।'

कहानी 
फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं, जहां दोस्तों का एक ग्रुप जिन्दगी के दो पड़ाव से गुजरता है जिसमें कॉलेज लाइफ और मिड लाइफ शामिल है।  फिल्म के पोस्टर ने अभी से दर्शको को उत्साहित कर दिया है जो बीते खूबसूरत लम्हों की यादें ताजा करते हुए आपको एक बार फिर दोस्ती का अनुभव देने के लिए तैयार है।

'छिछोरे' के साथ साजिद नाडियाडवाला (Sajid nadiadwala) और फॉक्स स्टार स्टूडियोज एक बार फिर एक साथ वापसी कर रहे है। 'छिछोरे' नितेश तिवारी (Nitesh tiwari) द्वारा निर्देशित है जो ब्लॉकबस्टर दंगल का निर्देशन कर चुके है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.