Thursday, Mar 30, 2023
-->
varun-dhawan-shared-his-niece-first-picture-all-family-wear-no-1-tshirt

इस खास अंदाज के साथ वरुण धवन ने दिखाई अपनी भतीजी की पहली झलक, देखें Pics

  • Updated on 7/11/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 31 मई की सुबह वरुण के बड़े भाई रोहित धवन की पत्नी जानवी देसाई धवन ने एक खूबसूरत सी बेटी को जन्म दिया था। वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर अपनी इस खुशी को अपने फैंस के साथ शेयर भी किया था। लेकिन फैेस इस खुशी के साथ नन्ही परी की एक तस्वीर का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे थे। अब जाकर फैंस का वह इंतजार खत्म हुआ है।

40 की उम्र में इस रुटीन के साथ चित्रांगदा खुद को रखती हैं इतना फिट, पढ़ें कुछ खास बातें

वरुण धवन ने कुछ देर पहले ही अपनी भतीजी की पहली झलक को सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीर में धवन खानदान की नन्हीं परी के साथ पूरा परिवार नजर आ रहा है। इस तस्वीर में वरुण के साथ उनके पिता डेविड धवन, मां, भाई और भाभी की खुशी देखते ही बन रही है।

इस तस्वीर की खास बात यह है की सभी ने एक जैसी ही टीशर्ट पहनी हुई है। जहां वरुण की टीशर्ट में लिखा हुआ है चाचू नम्बर वन तो वहीं डेविड धवन की टीशर्ट पर दादू नम्बर वन लिखा हुआ है। इस तस्वीर को साझा करते हुए वरुण ने कैप्शन में लिखा हुआ है ‘लव एट फर्स्ट साइट’।

 

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

बता दें कि वरुण की तरह ही उनके भाई भी फिल्म इंडस्ट्री से ही जुड़े हुए है। रोहित एक जाने माने निर्देशक है और अब तक वह 'ढ़िसूम' और 'देसी ब्यॉयज' जैसी फिल्में बना चुके है। बात की जाए वरुण की तो भतीजी के जन्म के तुरंत बाद वह अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ भाभी का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे थे।

 

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

बात करें वरुण निर्देशक का तो वह इन दिनों काफी बिजी चल रहे हैं क्योंकि पाइपलाइन में काफी फिल्में हैं। इस समय वह अभिषेक वर्मन की फिल्म ‘कलंक’ की शूटिंग कर रहे है। इस फिल्म में उनके अपोजिट आलिया भट्ट नजर आएंगी। इस फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगी।

 

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

इस फिल्म के अलावा वरुण निर्देशक शशांक खैतान की फिल्म ‘रणभूमि’ और ‘सुई धागा‘ में भी नजर आएंगे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.