Saturday, Apr 01, 2023
-->
varun dhawan stops bhediya event at jaipur college to revive fainted fan

Video: वरुण ने बीच में रोक Bhediya का प्रमोशन, बेहोश हुई फैन की एक्टर ने ऐसे की मदद

  • Updated on 11/14/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भेड़िया' (bhediya) बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं इन दिनों दोनों एक्टर्स जोरों-शोरों से फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। हाल ही में दोनों जयपुर के एक कॉलेज पहुंचे, जहां उनके फिल्म का गाने ‘जंगल में कांड’ लॉन्च हुआ। इस दौरान दोनों कलाकारों ने अपने फैंस के साथ जमकर मजे किए।

Bhediya के प्रमोशन के दौरान हुआ हादसा, बेहोश हुई फैन 
लेकिन इसी बीच एक ऐसा हादसा हो गया, जिससे 'भेड़िया' की टीम परेशान हो गए। दरअसल, हुआ हूं कि इवेंट के दौरान जब एक महिला फैन वरुण और कृति को देखने के बाद स्टेज के नीचे बेहोश हो गईं। ऐसा देख वरुण धवन फौरन उस फैन की मदद करने के लिए पहुंचे। इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वरुण खुद स्टेज से नीचे आए और उस महिला को अपने हाथ से पानी पिला रहे हैं। इसके अलावा कृति  ने भी उस फैन से बात करती नजर आईं कि वह ठीक है या नहीं।

बता दें कि फिल्म को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है जो 25 नवंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म की शूटिंग अरुणाचल प्रदेश के घने जंगलों में की गई है। ‘स्त्री’ जैसी फिल्में बनाने वाले मशहूर डायरेक्टर अमर कौशिक फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.