Monday, Oct 02, 2023
-->
varun dhawan video viral with arunachal pradesh cute baby sosnnt

अरुणाचल प्रदेश के इस बच्चे पर अपना दिल हार बैठे Varun Dhawan, वायरल हुआ वीडियो

  • Updated on 3/10/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (varun dhawan) ने कुछ दिन पहले ही अपनी ग्रलफ्रेंड नताशा दलाल (natasha dalal) के साथ बड़े धूम-धाम से शादी रचाई जिसकी कई सारी तस्वीरें खूब चर्चा में रहीं। वहीं शादी के बाद फैंस उनकी हनीमून फोटोज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन वरुण के बिजी शेड्यूल की वजह से दोनों अभी तक हनीमून पर नहीं जा पाए हैं। 

रिलीज हुआ 'भेड़िया' का डरावना Teaser, कृति सेनन और वरुण धवन जोड़ी आएगी नजर

अरुणाचल प्रदेश के इस बच्चे पर दिल हार बैठे Varun Dhawan
दरअसल, शादी के कुछ दिन बाद ही वरुण काम पर वापस लौट आए हैं और इन दिनों वह अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में हैं अपनी आगामी फिल्म भेड़िया (bhediya) की शूटिंग में व्यस्थ हैं। वहीं शूटिंग के दौरान सेट पर उनकी मुलाकात एक छोटे से बच्चे से हुई जिसका का क्यूट सा वीडियो एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

वीडियो में ये साफ देखा जा रहा है कि वरुण इस छोटे बच्चे की क्यूटनेस पर अपना दिल हार बैठे हैं। इस प्यारे से बच्चे के साथ एक्टर खूब खेल रहे हैं और उसे खूब लाड कर रहें। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वरुण ने अपने कैप्शन में लिखा है- "#ArunachalPradesh के बच्चे । इस बच्चे का नाम Thiagi kambo है। 

वरुण धवन ने अपनी हथेली पर लिखवाया बीवी का नाम, सामने आई मेंहदी की Photo

डरावना है ट्रेलर
बता दें कि हाल ही में 'भेड़िया' का टीजर जारी किया गया है जिसे दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में उनके अपोजिट एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) नजर आने वाली हैं। 38 सेकेंड के इस टीजर में एक शख्स भेड़िए के रुप में तब्दील होते हुए दिखाई दिया। वहीं बैकग्राउंड में पूर्णिमा का चांद नजर आ रहा है और काफी डरावना म्यूजिक सुनने को मिला।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

इस टीजर को शेयर करते हुए कृति ने कैप्शन में लिखा  कि ‘स्त्री और रुही को भेड़िया का प्रणाम। 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघर में रिलीज होगी।' ‘स्त्री’ जैसी फिल्में बनाने वाले मशहूर डायरेक्टर अमर कौशिक फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं जो कि एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी। वहीं फैंस को फिल्म का टीजर को खूब पसंद आ रहा है है।

यहां मनाएंगे हनीमून
शादी की बात करें तो वहीं खबरें हैं कि वरुण नताशा के साथ तुर्की में अपना हनीमून मनाने वाले हैं। वहां समुद्र किनारे स्थित सिरागन पैलेस एक फाइव स्टार होटल है, जहां वे दोनों रुकेंगे। यह होटल दुनिया का सबसे खूबसूरत और महंगे होटल में से एक है। यहां  रूम का किराया 21 हजार से शुरू है और 80 हजार से भी ज्यादा है। यहां पहले भी कई सितारे रुक चुके हैं। वहीं शादी में हिंदी और पंजाबी गानों पर घराती व बारातियों ने जमकर डांस किया। शादी में बहुत कम लोग शामिल हुए। खबरे हैं कि वरुण धवन अपनी शादी का शानदार रिसेप्शन दो फरवरी को देंगे। यह रिसेप्शन मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में होगा और इसमें पूरे बॉलीवुड को बुलाया जाएगा।

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें... 

वरुण-नताशा को बॉलीवुड सितारे कुछ यूं दे रहे बधाईंयां और आशीर्वाद

वरुण-नताशा की ग्रैंड वेडिंग से दुल्हन की सजने संवरने की Video आई सामने

वरुण धवन ने शादी की तस्वीर शेयर कर लिखा- जीवनभर का प्यार ऑफिशियल हो गया

तस्वीरों में देखें, कुछ ऐसे सजा वरुण-नताशा की शादी का मंडप

वरुण धवन ने वेन्यू पर कुछ इस तरह ली धमाकेदार Entry, वीडियो वायरल

शादी का जश्न जारी,वरुण धवन बैचलर पार्टी करते आए नजर

Varun और Natasha की शादी में मोबाइल कैमरे बैन, प्राइवेसी के चलते ढ़का गया पूरा वैन्यू

शादी का जश्न हुआ शुरु, तस्वीरों में देखें- अलीबाग पहुंचे वरुण और नताशा के घरवाले

Pics: इस लग्जरी मैंशन हाउस में 5 दिन चलेगा वरुण की शादी का जश्न, आज होगी चुनरी सेरेमनी

अपने लिए एक आशियाने की खोज में हैं वरुण-नताशा, क्या अक्षय कुमार के बनेंगे पड़ोसी

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.