Sunday, Sep 24, 2023
-->
varun dhawan will be seen in sajid nadiadwala''''s film sanki anjnst

साजिद नाडियाडवाला की फिल्म सनकी में नजर आएंगे वरुण धवन

  • Updated on 9/15/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन आजकल अपनी आगामी फिल्म 'कुली नंबर 1' के लिए चर्चा का विषय बने हुए हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो, वरुण धवन की यह फिल्म जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। सिर्फ इतना ही नहीं सुनने में आया है कि यह फिल्म दिवाली के खास मौके पर रिलीज की जा सकती है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

🍔🍕🍟

अग॰ 14, 2020 को 2:44पूर्वाह्न PDT बजे को Varun Dhawan (@varundvn) द्वारा साझा की गई पोस्ट

अभिनेता से जुड़ा एक ताजा अपडेट सामने आ गया है। खबरों की माने तो, वरुण धवन ने हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला के साथ फिल्म 'सनकी' के लिए हाथ मिला लिया है। सूत्रों के मुताबिक,"साजिद नाडियाडवाला और वरुण धवन ने इससे पहले 'जुडवा 2' के लिए टीम बनाई थी, जो वरुण की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सोलो फिल्म थी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

You had me at HELLO 👋 🐶

सित॰ 12, 2020 को 8:56अपराह्न PDT बजे को Varun Dhawan (@varundvn) द्वारा साझा की गई पोस्ट

तीन साल बाद उन्होंने एक बार फिर से जुड़ने का फैसला किया है। यह एक मसाला एक्शन फिल्म है। फिल्म का टाइटल 'सनकी' है और रजत अरोड़ा अभी फिल्म की स्क्रिप्ट लिख ​​रहे हैं। फिल्म को लॉक करते समय साजिद ने इसका ऑफर वरुण को दिया था और वरुण ने इस डील को साइन कर लिया है। फिल्म को शुरू करने से पहले दो महीने की तैयारी से गुजरना होगा।

comments

.
.
.
.
.