Thursday, Mar 30, 2023
-->
varun-dhawan-will-make-his-fans-meet-his-special-lady-aljwnt

क्या रियल लाइफ में भी जल्द ही आने वाली है 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', वरुण धवन ने किया ये एलान

  • Updated on 12/2/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश के हार्टथ्रॉब वरुण धवन (Varun Dhawan) कल दर्शकों के लिए एक बहुत ही स्पेशल सीक्रेट का खुलासा करने के लिए तैयार हैं। हाल ही में, उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में दर्शकों को इसके बारे में सूचित किया है जिसने हम सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Navodaya Times (@navodayatimes)

क्या वरुण अपनी रूमर्ड गर्लफ्रैंड नताशा से शादी करने की बात कर रहे है? या फिर यह सरप्राइज कुछ और है? हमें लगता है कि कल तक हमें इसका इंतजार करना होगा!

रोजाना खुलेगा बिग बॉस के घर का गेट, इन दो सदस्यों पर लटकी Evasion की तलवार

'कुली नंबर 1' के लिए मिल रहीं तारीफें
जब से उनकी आगामी फिल्म 'कुली नंबर 1' का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से वरुण अपने 'कुली' अवतार और सारा अली खान के साथ शानदार केमिस्ट्री के लिए काफी प्रशंसा और प्रशंसा बटोर रहे हैं। फिल्म 25 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी।

पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें

comments

.
.
.
.
.