Wednesday, May 31, 2023
-->
varun had a lot of fun with pulkit on his birthday, fans liked the style of fukrey gang

Varun Sharma ने अपने बर्थ डे पर पुलकित सम्राट के साथ की जमकर मस्ती, यूं क्लीक कराई फोटोज

  • Updated on 2/6/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक्टर वरुण शर्मा (Varun Sharma) अपने फुकरे गैंग के साथ एक्सेल एंटरटेनमेंट की मजेदार 'फिल्म फुकरे 3' (Fukey 3) में लोगों एक बार फिर एंटरटेन करते नजर आएंगे। लेकिन उससे पहले वरुण एंड गैंग की ये मस्ती उनके बर्थ डे के खास मौके पर नजर आई। दरअसल वरुण शर्मा 4 फरवरी को अपना जन्मदिन मनाते है। इस खास मौके पर उन्होंने एक पार्टी होस्ट की जिसमें पुलकित सम्राट भी मौजूद थे।

वरुण शर्मा और पुलकिल सम्राट ने फुकरे फ्रेंचाइजी में अपने मजेदार अंदाज से लोगों को खूब हंसाया है। फिल्म में जहां वरुण ने चूचा का किरदार निभाया, वहीं हनी के रूप में पुलकित भी मश्हूर हैं और हनी और चूचा की जोड़ी भी फैन्स की फेवरेट हैं। वरुण और पुलकित की ये बॉन्डिंग, वरुण के बर्थ डे पर भी नजर आईं। इस मौके पर दोनों ने एक साथ कुछ मजेदार पिक्चर्स क्लिक की, साथ ही उन्होंने फुकरे डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा के साथ भी तस्वीरें ली।

बता दें, हाल में एक्सेल एंटरटेनमेंट ने 'फुकरे 3' का पोस्टर जारी किया था, जिसे लोगों अच्छा रिएक्शन मिला। फिल्म का पोस्टर देखने के बाद से ही अब दर्शकों को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंजतार है। हाल ही में इस फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। 

'फुकरे 3' में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी हैं। फिल्म मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित और रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.