Tuesday, Mar 28, 2023
-->
varun sharma bollywood actor said after chhichhore people started seeing me differently

'छिछोरे’ हिट होने के बाद वरुण शर्मा सातवें आसमान पर

  • Updated on 9/16/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अभिनेता वरुण शर्मा ने कहा कि नीतेश तिवारी की फिल्म ‘छिछोरे’ में अभिनय करने के बाद लोग उनकी तरफ कॉमेडी से इतर किरदारों के लिए भी देख रहे हैँ। सेक्सा के रूप में वरुण का किरदार काफी मिलनसार और भावुक करने वाला था।

दीपिका पादुकोण ने बताए मेंटल हेल्थ के टिप्स, जरुर फॉलो करें

इस किरदार के लिए वरुण के अभिनय की काफी तारीफें हुई। अभिनेता से जब पूछा गया कि क्या उन्हें ऐसा लगता है कि इस फिल्म के बाद निर्देशक और प्रोड्यूसर उन्हें अलग तरह से देखेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘ मैं उम्मीद करता हूं और इच्छा रखता हूं कि वह ऐसा करें। अभिनेता के तौर पर मैं निजी तौर पर ऐसा महसूस करता हूं कि अगर मैं कठिन मेहनत करता हूं तो अभिनय के अलग-अलग रूपों में मैं अपनी प्रतिभा दिखा सकता हूं।’’

रितिक रोशन ने कहा- 'सहजता से डांस करना सबसे मुश्किल काम है'

उन्होंने कहा, ‘‘ लोगों ने मुझे अलग तरह से देखना शुरू किया है। मुझे ऐसे संदेश आ रहे हैं और बैठकें भी हो रही है। मैं इससे बेहद खुश हूं।’’ अभिनेता का कहना है "कि वह कॉमेडी के अलावा अभिनय की अन्य विधाओं में भी काम करना चाहते हैँ"। 
  
 

comments

.
.
.
.
.