Sunday, Oct 01, 2023
-->
varun-tej-lavanya-tripathi-engagement

Varun Lavanya engagement: वायरल हुआ कपल का इंगेजमेंट कार्ड, आज होगी सगाई

  • Updated on 6/9/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। साउथ एक्टर वरुण तेज (Varun Tej) के लिए आज का दिन बेहद खास है। खबरें थी कि आज 9 जून को वरुण अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड लावन्या त्रिपाठी (Lavanya Tripathi) संग शगाई करने वाले हैं। वहीं अब इस बात पर मुहर लग गई है क्योंकि बीते दिन ट्विटर पर कपल की सगाई की घोषणा हो गई है। 

वायरल हुआ कपल का इंगेजमेंट कार्ड
दरअसल, सोशल मीडिया पर दोनों की सागई का कार्ड (Varun Tej Lavanya Tripathi engagement card) सामने आया है, जिसमें तारीख भी लिखी हुई है। सगाई से एक दिन पहले दोनों का यह रिश्ता अब ऑफिशियल हो चुका है। बता दें कि करीब 7 साल से वरुण और लावन्या त्रिपाठी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन कभी अपने इस रिश्ते को पब्लिक नहीं किया। 

वहीं कुछ दिन पहले वरुण के पिता और साउथ के मेगा स्टार चिरंजीवी के भाई नागा बाबू ने मीडिया को बताया कि इस साल उनका बेटा शादी के बंधन में बंध जाएगा। सूत्रों के अनुसार, दोनों की सगाई उनके घर या फिर हैदराबाद में ही किसी होटल में होगी।  जहां कपल की फैमिली और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.