Saturday, Sep 30, 2023
-->
vicky-kaushal-and-katrina-kaif-booked-40-hotels-in-ranthambore-for-their-wedding

जोरों पर हैं कैटरीना और विक्की की शादी की तैयारियां, मेहमानों के लिए बुक हुए 40 होटल्स

  • Updated on 11/29/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (katrina kaif) और विक्की कौशल (vicky kaushal) की शादी की चर्चाएं जोरों पर है। दोनों 9 दिसंबर को राजस्थान के सिक्स सेंस रिजॉर्ट में शादी करने वाले हैं। इनकी शादी को लेकर रोज नए-नए अपडेट आते रहते हैं।

खबरों के अनुसार विक्की और कैटरीना ने शादी के लिए रणथम्भौर में 40 होटल्स बुक किए हैं। यहां 7 दिसंबर को बहुत से स्टार्स आने वाले हैं और कैट-विक्की नहीं चाहते कि किसी को शादी में कोई भी दिक्कत न हो औऱ उनकी शादी की कोई फोटो कहीं वायरल न हो इसका पूरा इंतजाम किया गया है। वहां किसी को मोबाइल रखने की अनुमति नहीं है। 

Six Senses Fort Barwara (Sawai Madhopur, India), Sawai Madhopur hotel  discounts | Hotels.com

कैटरीना को राजस्थानी रॉयल कल्चर पसंद है और वे चाहती हैं कि अपनी शादी में भी वह रॉयल ब्राइड की तरह लगें। इस शादी में सिद्धार्थ मल्होत्रा, करण जौहर, कबीर खान, शशांक खैतान, वरुण धवन और कियारा आडवाणी शामिल होंगे।

SIX SENSES FORT BARWARA (Sawai Madhopur, Rajasthan, India) - Hotel Reviews  & Photos - Tripadvisor

दोनों माधोपुर के एक किले सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में शाही शादी करने वाले हैं। दोनों की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं। खबरें चल रही हैं कि दोनों कपल अपनी शादी का जोड़ा मशहूर डिजाइनर सब्यासाची से डिजाइन करवाएंगे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.