Sunday, Sep 24, 2023
-->
vicky kaushal and katrina kaif dinner date pics viral

अफेयर की खबरों के बीच एक साथ डिनर डेट पर स्पॉट हुए कैटरीना-विक्की

  • Updated on 11/14/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इन दिनों बी-टाउन के गलियारों में विक्की कौशल (vicky kaushal) और कैटरीना कैफ (katrina kaif)  के अफेयर के खूब चर्चे हो रहे हैं। कुछ दिन पहले ही दोनों का एक वीडियो सामने आया था जहां दोनों दिवाली पार्टी से एक साथ बाहर निकलते हुए नजर आए थें। वहीं अब एक बार फिर दोनों को एक साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया है। 

Video: आखिर क्यों मीडिया को देखते ही अलग हो गएं विक्की और कैटरीना, क्या वाकई में कर रहे हैं डेट?

एक साथ डिनर डेट पर पहुंचे कैटरीना-विक्की
जी हां, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है जहां दोनों मुंबई के हेमंत ओबेरॉयज रेस्टोरेंट में डिनर करने गए पहुंचे थे। इस वायरल तस्वीर में इनके अलावा रेस्टोरेंट के एक शेफ भी नजर आ रहे हैं। वहीं इस तस्वीर ने दोनों के अफेयर को और हवा दे दी है। 

कैटरीना के साथ एक्शन करते नजर आएंगे 'गली बॉय' का ये एक्टर, साथ देगें ईशान खट्टर

कैटरीना के साथ अफेयर पर बोले विक्की
बता दें कि हाल ही में इवेंट में बातचीत करते हुए उन्होंने अपने जिंदगी के उन लम्हों के बारे में बताया जिन्हें शायद ही आप जानते होंगे। विक्की कौशल ने बताया कि जब मेरे और कैटरीना कैफ के अफेयर की खबर बारे में  मेरे मम्मी पापा को पता चला तो उनका रियेक्शन काफी हैरान करने वाला था। जब मैं सुबह उठा और न्यूज पेपर में एक लिंकअप की खबर थी। मेरे मां-पापा वहीं बैठे थे। वो मेरा इंतजार कर रहे थे कि मैं आऊं और पेपर उठाऊं। मैंने पेपर खोला और पढ़ा। और मैं मुड़ा तो मां-पापा हंसने लगे। वो बोले कि जिस पेस पर जा रहा है हमे बता तो दे । रोज ही कुछ ना कुछ आ रहा है मैंने कहा कि मुझे भी नहीं पता ये क्या हो रहा है. मैं बस कहूंगा कि ये सब अफवाह है।' 

वहीं विक्की बहुत जल्द हॉरर फिल्म 'भूत पार्ट 1' (Bhoot part 1) में नजर आने वाले हैं जिसकी शूटिंग उन्होंने हाल ही में पूरी की है। फिल्म में उनके अपोजिट भूमि पेडनेकर (Bhumi pednekar) नजर आएंगी। 

Confirm: अनीस बजमी की अगली फिल्म में सारा अली खान और विक्की कौशल करेंगे रोमांस

कॉमेडी करेंगे विक्की कौशल
सूत्रों के मुताबिक 'भूल भुलैया' (bhool bhulaiya) की शूटिंग खत्म होते हीं अनीस बजमी (anees bazmee) अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरु कर देंगे जिसके लिए उन्होंने विक्की और सारा को अप्रोच किया है। बता दें कि विक्की ने इस फिल्म के लिए हामी भर दी है। इस फिल्म में विक्की दर्शकों को हंसाते हुए नजर आएंगे। वहीं फिल्म के मेकर्स सारा से बात कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सारा को स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है। 

इन फिल्मों में आएंगे विक्की कौशल नजर
इसके अलावा विक्की सरदार उधम सिंह की बायोपिक (udham singh biopic) में नजर आने वाले हैं। वहीं फिल्म की बात करें तो फिल्म क्रांतिकारी उधम सिंह की बायोपिक है, जिसने 1940 के नरसंहार का बदला लेने के लिए 1940 में ब्रिटिश भारत में पंजाब के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ'डायर की हत्या कर दी थी।  विक्की को कास्ट करने के बारे में बात करते हुए, निर्देशक कहते हैं कि 'अगर आप विक्की के ट्रैक रिकॉर्ड को देखें, तो वह बहादुर कदम उठा रहा है और कुछ शानदार विकल्प चुन रहा है।' 

comments

.
.
.
.
.